---विज्ञापन---

ज्योतिष

21 अप्रैल से ये 5 राशियां धन-शोहरत से होंगी मालामाल, ग्रहों के राजा और सेनापति बनाएंगे ‘समकोण योग’

21 अप्रैल, 2025 से बनने वाला सूर्य और मंगल का 'समकोण योग' एक ऊर्जावान और महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना है, जिसे 'केंद्र दृष्टि योग' भी कहते हैं। इस योग को आमतौर पर ज्योतिष शास्त्र में अच्छा माना गया है। आइए जानते हैं, किन 5 राशियों के जातकों के लिए यह बेहद फलदायी माना गया है?

Author Edited By : Shyamnandan Updated: Apr 16, 2025 08:37
suray-mangal-samkon-yoga

सोमवार अप्रैल 21, 2025 की सुबह में 6 बजकर 59 मिनट से ग्रहों के राजा सूर्य और ग्रहों के सेनापति मंगल 90 डिग्री की कोणीय स्थिति में रहेंगे। जब सूर्य और मंगल एक-दूसरे से जब 90 डिग्री पर होते हैं, तो इसे ‘समकोण योग’ कहते हैं। भारतीय ज्योतिष में इस कोणीय योग का एक नाम ‘केंद्र दृष्टि योग’ भी है। वेस्टर्न एस्ट्रोलॉजी और अंग्रेजी में इसे ‘स्क्वायर एस्पेक्ट’ (Square Aspect) कहते हैं। सूर्य और मंगल के इस योग को आमतौर पर ज्योतिष शास्त्र में अच्छा माना गया है।

सूर्य और मंगल के ‘समकोण योग’ का ज्योतिष महत्व

ज्योतिष में इस समकोण योग का विशेष महत्व है, क्योंकि सूर्य और मंगल दोनों ही शक्तिशाली और ऊर्जावान ग्रह हैं। जब सूर्य-मंगल 90 डिग्री की स्थिति में होते हैं, तो उनकी ऊर्जाएं एक-दूसरे पर प्रभाव डालती हैं, जिससे कई तरह के परिणाम देखने को मिलते हैं। यह योग जातक की ऊर्जा और महत्वाकांक्षा में वृद्धि करता है और उनकी नेतृत्व क्षमता यानी लीडरशिप क्वालिटी का विकास का करता है। इस योग के असर से व्यक्ति अपने काम में अधिक सक्रिय और प्रभावी होता है, जिससे उसे प्रमोशन और नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। यह योग आर्थिक मामलों में भी तेजी लाता है।

---विज्ञापन---

सूर्य और मंगल ‘समकोण योग’ का राशियों पर असर

21 अप्रैल से ग्रहों के राजा सूर्य और ग्रहों के सेनापति मंगल के बीच बनने वाला समकोण योग 5 राशियों के जीवन में धन, करियर और सामाजिक प्रतिष्ठा के नए अवसर लेकर आएगा। यह योग विशेष रूप से मेष, सिंह, तुला, धनु और मीन राशि के जातकों के लिए शुभ फलदायी होगा। आइए जानते हैं, इन राशियों के जातकों के जीवन में क्या-क्या सकारात्मक बदलाव आएंगे?

ये भी पढ़ें: सावधान! क्या आपके घर में भी लगी है मां लक्ष्मी की ऐसी फोटो? गलत तस्वीर ला सकती है दरिद्रता

---विज्ञापन---

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए यह समय अत्यंत शुभ है, क्योंकि मंगल इस राशि का स्वामी है और सूर्य के साथ मिलकर यह योग उन्हें अद्भुत ऊर्जा प्रदान करेगा। धन के मामले में आकस्मिक लाभ के योग बन रहे हैं, जैसे बोनस, लॉटरी या पुराने निवेश से मुनाफा हो सकता है। व्यापारियों को नए ग्राहक मिलेंगे और बिक्री में वृद्धि होगी। करियर की दृष्टि से प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं या इंटरव्यू में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा लोगों को महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स की जिम्मेदारी मिलेगी, जिससे उनकी पदोन्नति के रास्ते खुलेंगे। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और शारीरिक ऊर्जा बढ़ेगी।

सिंह राशि

सिंह राशि पर सूर्य की प्रबल उपस्थिति के कारण इस समय जातकों का आत्मविश्वास चरम पर होगा। करियर के क्षेत्र में यह समय पदोन्नति, नई जिम्मेदारियां और अधिकार प्राप्त करने का है। क्रिएटिव फील्ड, जैसे मीडिया, फिल्म, कला या डिजाइनिंग से जुड़े लोगों को विशेष सफलता मिलेगी। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी और आपके कार्यों की सराहना होगी। नेटवर्किंग के माध्यम से नए लाभदायक संपर्क बनेंगे। हालांकि, सूर्य की तेज ऊर्जा कभी-कभी अहंकार या जल्दबाजी का कारण बन सकती है, इसलिए विनम्रता बनाए रखें और बिना सोचे-समझे निर्णय न लें।

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए यह समय शिक्षा, यात्रा और करियर में उन्नति लेकर आएगा। छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं या उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने के अवसर मिल सकते हैं। करियर की दृष्टि से नौकरी के नए ऑफर, प्रमोशन या बेहतर पद के योग बन रहे हैं। कानून, मीडिया, डिप्लोमेसी या सलाहकार के रूप में काम करने वाले लोगों को विशेष लाभ होगा। व्यापारिक साझेदारी में सफलता मिलेगी और नए लाभदायक समझौते होंगे। इस समय आपकी कूटनीतिक क्षमता और संवाद शैली की वजह से लोग आपसे प्रभावित होंगे।

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए यह समय धन और करियर में उन्नति का है। नौकरीपेशा लोगों को नई जिम्मेदारियां मिलेंगी, जिससे आय में वृद्धि होगी। व्यापारियों को सरकारी ठेके, बड़ी डील्स या विदेशी ग्राहकों से लाभ मिल सकता है। स्वास्थ्य में सुधार होगा और पुरानी बीमारियों से राहत मिलेगी, लेकिन मंगल के प्रभाव से चोट, जलन या बुखार की आशंका है, इसलिए सावधान रहें। आर्थिक रूप से शुभ कार्यों, जैसे घर, गाड़ी या जमीन खरीदना आदि पर खर्च हो सकता है, लेकिन आय के नए स्रोत भी खुलेंगे, जिससे आर्थिक संतुलन बना रहेगा।

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए यह समय आर्थिक सुधार और करियर में प्रगति लेकर आएगा। पैतृक संपत्ति, निवेश या बीमा के माध्यम से लाभ मिल सकता है। कर्ज से मुक्ति के योग भी बन रहे हैं। करियर में कला, संगीत, फिल्म, रिसर्च या आध्यात्मिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी और समाज सेवा या धार्मिक गतिविधियों के माध्यम से आपकी पहचान मजबूत होगी। इस समय आपकी अंतर्दृष्टि और रचनात्मकता चरम पर होगी, जिससे नए अवसरों का लाभ उठा सकेंगे।

ये भी पढ़ें: इन 4 तारीखों में जन्मे व्यक्ति होते स्वभाव से सरल और धुन के पक्के, मंजिल पाकर ही लेते दम

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Apr 16, 2025 08:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें