---विज्ञापन---

ज्योतिष

Janmashtami 2022: निधिवन में जिसने भी राधा-कृष्ण को आते-जाते देखा हो गया पागल! जानें सच्चाई

Janmashtami 2022: देशभर में भगवान कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारी जोरों पर है। जम्मू-कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश के हर हिस्से में कृष्ण कन्हैया के जन्मदिन की तैयारी की जा रही है। इस मौके पर भारत समेत दुनियाभर में भगवान कृष्ण की झांकियां सजाई जाती है। ---विज्ञापन--- मान्यता है कि वृंदावन में स्थित निधिवन में आज […]

Author Edited By : Pankaj Mishra Updated: Aug 17, 2022 15:11

Janmashtami 2022: देशभर में भगवान कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारी जोरों पर है। जम्मू-कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश के हर हिस्से में कृष्ण कन्हैया के जन्मदिन की तैयारी की जा रही है। इस मौके पर भारत समेत दुनियाभर में भगवान कृष्ण की झांकियां सजाई जाती है।

---विज्ञापन---

मान्यता है कि वृंदावन में स्थित निधिवन में आज भी हर रात कृष्ण, गोपियों संग रासलीला करते हैं। इसलिए सुबह से दर्शन के लिए खुला रहने वाला निधि वन शाम को बंद हो जाता है और शाम के समय यहां किसी को रुकने नहीं दिया जाता है।   

स्थानीय लोगों का कहना है कि जिसने भी यह रासलीला देखने के की कोशिश की वह या तो वह पागल हो गया या फि‍र उसकी मौत हो गई। वन के आसपास बने मकानों में खिड़कियां नहीं हैं। इतना ही नहीं निधिवन में दिन में रहने वाले पशु-पक्षी भी शाम होते ही निधिवन को छोड़कर चले जाते हैं।

---विज्ञापन---

बताया जाता है कि निधिवन में मौजूद तुलसी के पेड़ है गोपियां बनती हैं। यहां तुलसी का हर पेड़ जोड़े में है। इसके पीछे यह मान्यता है कि जब राधा संग कृष्ण वन में रास रचाते हैं तब यही जोड़ेदार पेड़ गोपियां बन जाती हैं।

जैसे ही सुबह होती है तो सब फिर तुलसी के पेड़ में बदल जाती हैं। निधिवन में लगे पेड़ों की डालें ऊपर की तरफ बढ़ने की बजाए जमीन की ओर बढ़ती हैं। फिलहाल यहां रास्ता बनाने के लिए पेड़ों को डंडे के सहारे रोका गया है।

First published on: Aug 17, 2022 03:11 PM
संबंधित खबरें