Solar Eclipse 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर 2023 दिन रविवार को हो रही है। इसके साथ ही नवरात्रि के ठीक पहले यानी 14 अक्टूबर 2023 को पितृपक्ष की समाप्ति हो जाएगी। इस दिन साल की शनि अमावस्या भी है। ज्योतिषियों के अनुसार, पितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण का भी योग बन रहा है। तो आइए सूर्य ग्रहण का किन राशियों पर असर होने वाला है। इसके साथ ही सूर्य ग्रहण के दौरान किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है।
5 राशियों पर पड़ेगा प्रभाव
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए शनि अमावस्या पर लगने वाला ग्रहण बहुत ही शुभ रहेगा। जातक को धन, समृद्धि और कार्य में वृद्धि लेकर आ रहा है। 14 अक्टूबर के बाद जातक के कारोबार में भी उन्नति हो सकती है।
यह भी पढ़ें- यहां लोग स्वर्ग में बैठकर देते हैं पितृ देव को तर्पण, चारों धाम के होते हैं दर्शन
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए सूर्य ग्रहण काफी फलदायी रहने वाला है। जातक के करियर में सुधार देखने को मिल सकता है। कार्य में तरक्की के नए मौके मिलेंगे।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों को लिए साल का अंतिम सूर्य ग्रहण धन लाभ लेकर आने वाला है। निवेश किया हुआ पैसा डबल हो सकता है। सामाजिक कार्य करने वाले जातकों की समाज में मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है।
यह भी पढ़ें- मूलांक 2 का कैसा होता है व्यक्तित्व और स्वभाव,जानें क्या कहता है अंक ज्योतिष
कर्क राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल का अंतिम सूर्य ग्रहण कर्क राशि के जातकों के लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है। जो जातक कारोबार कर रहे हैं, उनको कारोबार में गजब का लाभ मिल सकता है। मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी।
वृश्चिक राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सूर्य ग्रहण बहुत ही शुभ रहने वाला है। जातक को कार्य में सफलता मिल सकती है। जो जातक कारोबार कर रहे हैं, उनको घरवालों की ओर से भरपूर सहयोग मिल सकता है।
यह भी पढ़ें- नवरात्रि पर करें लौंग के चमत्कारी टोटके, मनचाही नौकरी के साथ राहु-केतु से मिलेगी मुक्ति
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।