Sly Zodiac Signs: कलियुग में लोगों के असल चरित्र को पहचानना बेहद मुश्किल होता है। ऐसे में अगर आप चालाक और धूर्त लोगों के चक्कर में एक बार फंस गए तो नुकसान भी झेलना पड़ सकता है। हालांकि ज्योतिष में प्रत्येक राशि के गुण, अवगणु और विशेषताओं के बारे में बताया गया है। जिसके मुताबिक, कुछ राशियां ऐसी हैं, जिससे संबंधित लोग बेहद धूर्त और चालाक माने जाते हैं। इन राशियों के लोग किसी भी वक्त आपको फंसाकर आसानी से मूर्ख बनाकर अपना काम निकाल सकते हैं। आइए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, उन 3 राशियों के बारे में जानते हैं, जिससे संबंधित लोग धूर्त माने जाते हैं।
वृश्चिक राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुद्धिमानी के मामले में इस राशि के लोग दूसरों से बहुत आगे होते हैं। आमतौर पर इस राशि के जातक मामले की तह तक जाकर अपना काम बनाने में माहिर होते हैं। साथ ही इनके बोलने का अंदाज इतना आकर्षक होता है कि ये बहुत जल्द किसी को भी विश्वास में ले लेते हैं। इसके साथ ही ये किसी को भी आसानी प्रभावित कर लेते हैं। इतना ही नहीं, वृश्चिक राशि के लोग किसी को भी आसानी से अपनी चाल में फंसाकर अपना काम निकालना बखूबी जानते हैं।
यह भी पढ़ें: Surya Gochar 2023: 17 सितंबर से शुरू हो जाएंगे इन राशियों के अच्छे दिन, सूर्य की कृपा से मिलेगा छप्परफाड़ धन
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातक सामने वाले को उसके बातचीत और हाव-भाव से तुरंत नोटिस कर लेते हैं। इस राशि के लोग झूठ को पकड़ने में भी माहिर होते हैं। इसे में इस राशि के जातकों को मूर्ख बनना आसान नहीं है। अपना काम निकालने के लिए इस राशि के जातक किसी हद तक जा सकते हैं। साथ ही ये लोग अपनी बातों में आसानी से फंसा लेते हैं, और जरुरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल भी कर लेते हैं। इस राशि के जातकों के मन में क्या चल रहा है, इसका पता लगना मुश्किल होता है।
कन्या राशि
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कन्या राशि के लोग बहुत होशियार होते हैं। इसके साथ ही ये लोग अपने दिमाग का भी खूब इस्तेमाल करते हैं। कन्या राशि के लोग बड़े ही प्यार से लोगों से अपना काम निकलवा लेते हैं। साथ ही ये लोग जिस काम को एक बार ठान लेते हैं, उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। मौका मिलने पर इस राशि के लोग आसानी के सामने वाले को ठग लेते हैं। धूर्तता के मामले में तो इस राशि के लोग दूसरों से हमेशा आगे रहते हैं। ऐसे में इन राशि के जातकों से हमेशा सतर्क रहना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Surya Grahan 2023: सूर्य ग्रहण का इन 5 राशियों पर पड़ेगा नकारात्मक असर, होगी जमकर धन-हानि!










