Shukra Ke Upay: वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है। युवा अपने लिए गर्लफ्रेंड/ बॉयफ्रेंड की तलाश में जुटे हुए हैं। ऐसे में भी बहुत से युवा ऐसे हैं जिन्हें काबिल होते हुए भी मनचाहा प्यार नहीं मिल पा रहा है। यदि वे लोग ज्योतिष में दिए गए निम्न उपायों को आजमाएं तो उनकी तलाश भी पूरी हो सकती है।
यह भी पढ़ेंः Chanakya Niti: चाणक्य की इन बातों का रखेंगे ध्यान तो जीवन में कोई नहीं हरा पाएगा
इन उपायों से मिलेगा सच्चा और अच्छा जीवनसाथी (Shukra Ke Upay)
किसी भी महीने में शुक्ल पक्ष के दौरान आने वाले शुक्रवार को राधा-कृष्ण के मंदिर में जाएं। वहां पर भगवान का दर्शन कर उन्हें माखन मिश्री का भोग लगाएं। उन्हें पान, सुपारी और बांसुरी भेट करें। इसके बाद कन्हैया से प्रार्थना करें कि वे आपको आपकी मंजिल तक पहुंचाए। ऐसा अगले 11 शुक्रवार तक करें। निश्चित रूप से आपकी मनोकामना पूर्ण होगी।
ज्योतिष के अनुसार शुक्र ग्रह को प्रेम और विवाह का कारक ग्रह माना गया है। यदि यह ग्रह पूर्णतया अनुकूल हो जाए तो व्यक्ति को प्रेम के साथ-साथ समस्त भोग विलास भी प्राप्त हो सकते हैं। अतः शुक्रवार को सफेद वस्त्र धारण कर किसी शिव मंदिर में जाएं। वहां शिवलिंग के निकट एक आसन पर बैठकर शुक्र के मंत्र ‘ॐ शुं शुक्राय नमः’ का 16 हजार बार जप करें। ऐसा करने से सभी मनोरथ पूरे होंगे।
यह भी पढ़ेंः Swapna Vichar: सपने में दिखे यह चीज तो पक्का खुल जाएंगे किस्मत के दरवाजे
मनचाहा प्रेम पाने के लिए ज्योतिष में भगवान शिव की आराधना भी बताई गई है। इस उपाय में भगवान शिव की मां पार्वती सहित पूजा करें। पूजा के बाद उनसे अपने लिए योग्य वर देने की प्रार्थना करें। ऐसा लगातार 41 दिन तक करने से आपको एक अच्छा लाइफ पार्टनर मिल जाएगा।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।