Shukra Gochar 2025: ज्योतिष दृष्टि से सितंबर का महीना जितना खास है, उससे कहीं ज्यादा अक्टूबर माह महत्वपूर्ण है. दरअसल, इस महीने कुछ प्रभावशाली ग्रहों का कई बार गोचर हो रहा है. इसके अलावा इस महीने दशहरा, दिवाली और नवरात्रि जैसे कई खास त्योहार हैं. द्रिक पंचांग के अनुसार, अक्टूबर 2025 में एक या दो नहीं बल्कि चार बार शुक्र ग्रह का गोचर होगा. शास्त्रों में शुक्र ग्रह को धन, लग्जरी लाइफ, सुख, सुंदरता और मान-सम्मान का दाता माना जाता है. 6 अक्टूबर 2025 को शाम 6 बजकर 12 मिनट पर शुक्र देव उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में गोचर करेंगे. इसके 3 दिन बाद 9 अक्टूबर 2025 को सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर शुक्र देव कन्या राशि में गोचर करेंगे, जहां पर वह पूरे महीने रहने वाले हैं. इस बीच 17 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर शुक्र का हस्त नक्षत्र में गोचर होगा, जिसके बाद 28 अक्टूबर को सुबह 5 बजकर 17 मिनट पर शुक्र देव चित्रा नक्षत्र में कदम रखेंगे.
अक्टूबर माह में कुल 4 बार शुक्र गोचर से 3 राशियों को सबसे पहले और लंबे समय तक लाभ होने की संभावना है, जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.
मेष राशि
शुक्र की कृपा से अक्टूबर माह में मेष राशिवालों को किसी बड़ी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा, बल्कि अधिकतर काम समय पर पूरे हो जाएंगे. इसके अलावा प्रमोशन मिलने से नौकरीपेशा जातकों का मूड अच्छा रहेगा और वो दिल लगाकर काम करेंगे. जो लोग लंबे वक्त से रिलेशनशिप में हैं, उनकी शादी की बात फाइनल हो सकती है. वहीं, विवाहित जातक अपने मजबूत होते रिश्ते को देखकर खुश रहेंगे.
ये भी पढ़ें- 4 घंटे 24 मिनट तक लगेगा सूर्य ग्रहण, जानें भारत में दिखेगा या नहीं?
धनु राशि
शुक्र देव की विशेष कृपा के कारण महत्वपूर्ण कार्यों में बाधा उत्पन्न नहीं होगी, बल्कि धीरे-धीरे अटके काम पूरे होने लगेंगे. कारोबारियों को विरोधियों का सामना नहीं करना पड़ेगा, बल्कि वो आपसे दोस्ती करने के बारे में विचार कर सकते हैं. जो जातक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, आने वाला समय उनके हित में रहेगा. यदि उम्रदराज जातक किसी गंभीर बीमारी का सामना कर रहे हैं तो उनकी सेहत में मामूली सुधार होने की संभावना है.
कुंभ राशि
शुक्र का अक्टूबर माह में 4 बार गोचर करना कुंभ राशिवालों के लिए अच्छा रहेगा. विरोधियों के शांत होने से कारोबारियों को मानसिक शांति मिलेगी. युवाओं की लक्ष्य प्राप्ति की राह आसान होगी और समाज में एक नई पहचान मिलेगी. कमाई के नए रास्ते खुलने से नौकरी कर रहे जातकों को धन संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा. वहीं, लव लाइफ के लिहाज से भी ये समय विवाहित जातकों के हित में रहेगा.
ये भी पढ़ें- Pratiyuti Drishti: शुरू होने वाले हैं 3 राशियों के अच्छे दिन, बनेगी बुध-शनि की प्रतियुति दृष्टि
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.