---विज्ञापन---

ज्योतिष

Shukra Gochar 2026 Rashifal: अभिजित नक्षत्र में जाएंगे दैत्याचार्य, 3 दिनों में बदल जाएगी इन 4 राशियों की घिसी-पिटी जिंदगी

Shukra Gochar 2026 Rashifal: रविवार 18 जनवरी से 21 जनवरी 2026 तक शुक्र अभिजित नक्षत्र में गोचर करेंगे, जिससे 4 राशियों की घिसी-पिटी जिंदगी बदल सकती है. आइयए जानते हैं, कौन हैं भाग्यशाली राशियां और चेक करें कि क्या यह शुभ शुक्र गोचर आपके लिए भी समृद्धि, प्रेम और खुशहाली लेकर आएगा या नहीं?

Author Written By: Shyamnandan Updated: Jan 17, 2026 15:40
Shukra-Gochar-2026-Rashifal
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Shukra Gochar 2026 Rashifal: वैदिक ज्योतिष में अभिजित नक्षत्र को बेहद शुभ और फलदायी माना गया है. मान्यता है कि इस नक्षत्र की अवधि में किया गया कोई भी कार्य असफल नहीं होता है. यहां तक कि दोषयुक्त पंचांग जैसे राहुकाल और यमगंड आदि भी प्रभावहीन हो जाते हैं. इस नक्षत्र को कोई नई शुरुआत, महत्वपूर्ण निर्णय लें और शुभ कार्यों के लिए उत्तम माना गया है. इसी शुभ नक्षत्र में सुख, वैभव और प्रेम के स्वामी ग्रह शुक्र गोचर करने वाले हैं.

द्रिक पंचांग के अनुसार, रविवार 18 जनवरी को 11:16 AM बजे शुक्र अभिजित नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और सुख-समृद्धि के दाता 21 जनवरी की शाम तक इसी नक्षत्र में विराजमान रहेंगे. ज्योतिषाचार्य हर्षवर्द्धन शांडिल्य के के अनुसार, एक बेहद शुभ नक्षत्र में एक शक्तिशाली और शुभ ग्रह का गोचर एक बेहद महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना है. शुक्र 3 दिनों के गोचर मात्र से में जातकों की जिंदगी घिसी-पिटी बदल बदल जाएगी, जिसका सबसे अधिक लाभ 4 राशियों के जातकों की जिंदगी पर पड़ने की संभावना है? आइए जानते हैं, ये भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?

---विज्ञापन---

वृष राशि

वृष राशि के जातकों के लिए शुक्र का यह गोचर जीवन में सुख और स्थिरता लेकर आएगा. लंबे समय से चली आ रही आर्थिक तंगी दूर होने लगेगी. आमदनी के नए रास्ते खुल सकते हैं. कामकाज में सराहना मिलेगी. रुके हुए पैसे वापस आने की संभावना बनेगी. निजी जीवन में भी खुशहाली महसूस होगी. परिवार से जुड़ा कोई शुभ समाचार मन को प्रसन्न करेगा. भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि के योग बन रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: जब भी मन में कोई उलझन, बस याद करें नीम करोली बाबा की ये 5 बातें, दूर होगा हर कन्फ्यूजन

---विज्ञापन---

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए यह समय मान-सम्मान और आत्मविश्वास बढ़ाने वाला रहेगा. करियर में अचानक सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकता है. वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. कला, मीडिया और रचनात्मक क्षेत्रों से जुड़े लोगों को पहचान मिल सकती है. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. जीवन में नया उत्साह आएगा. नेतृत्व क्षमता निखरेगी और महत्वपूर्ण निर्णय सफल रहेंगे. सामाजिक दायरा भी पहले से अधिक मजबूत होगा.

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए शुक्र का अभिजित नक्षत्र में गोचर भाग्य को मजबूत करेगा. रुके हुए कार्य तेजी से पूरे होंगे. साझेदारी के काम में लाभ होगा. प्रेम और दांपत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी. धन से जुड़ी चिंता कम होगी. जीवन की दिशा पहले से अधिक स्पष्ट होती दिखेगी. नए अनुबंध या समझौते लाभदायक सिद्ध हो सकते हैं. मानसिक संतुलन और आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी.

मीन राशि

मीन राशि वालों की घिसी-पिटी दिनचर्या में यह गोचर नई रोशनी लाएगा. करियर में बदलाव के अवसर मिल सकते हैं. रचनात्मक कार्यों से लाभ होगा. मानसिक तनाव कम होगा. आर्थिक स्थिति में धीरे-धीरे मजबूती आएगी. भविष्य को लेकर भरोसा और सकारात्मकता बढ़ेगी. आध्यात्मिक रुचि बढ़ने से मन को शांति मिलेगी. विदेश या दूर स्थान से जुड़ा कोई शुभ अवसर भी मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: Vakri Budh 2026 Rashifal: बुध का वक्री होना इन 5 राशियों के लिए रहेगा लकी, 21 मार्च तक नहीं होगी रुपये-पैसे की दिक्कत

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jan 17, 2026 03:40 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.