भगवान विष्णु के भक्तों के लिए वैशाख अमावस्या के दिन का खास महत्व है। इस दिन भक्तजन विष्णु जी से विशेष आशीर्वाद पाने के लिए व्रत रखते हैं और उनकी पूजा करते हैं। साथ ही उन्हें उनकी प्रिय चीजों का भोग लगाते हैं। वैदिक पंचांग के मुताबिक, इस साल 27 अप्रैल 2025, वार रविवार को वैशाख अमावस्या का व्रत रखा जाएगा। 27 अप्रैल से एक दिन पहले 26 अप्रैल को शुक्र का गोचर होगा।
शनिवार को प्रात: काल 12 बजकर 2 मिनट पर शुक्र देव शनि के नक्षत्र उत्तरा भाद्रपद में कदम रखेंगे, जहां पर वह 16 मई 2025 को दोपहर 12 बजकर 59 मिनट तक मौजूद रहेंगे। चलिए जानते हैं उन राशियों के बारे में, जिनका भाग्य वैशाख अमावस्या से पहले धन-संपत्ति के दाता शुक्र की कृपा से चमक सकता है।
कर्क राशि
शुक्र देव की विशेष कृपा से कर्क राशि के जातकों की बुद्धि का विकास होगा। इसके अलावा कुछ जातकों के व्यक्तित्व में निखार आने की भी संभावना है। नौकरीपेशा जातक यदि किसी बड़ी कंपनी में इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो उन्हें उसमें सफलता मिलेगी। उम्मीद है कि जल्द आप नई कंपनी में ज्वाइन करेंगे। भाग्य के मजबूत होने से दुकानदार और कारोबारियों के आय के नए स्रोतों में इजाफा होगा।
ये भी पढ़ें- Numerology: इन तारीखों पर जन्मे लड़कों से दूर रहना ही अच्छा, मिनटों में कर देते हैं Brainwash!
तुला राशि
ऑफिस में यदि आपको अपने सीनियर्स के सामने प्रेजेंटेशन देनी है तो घबराएं नहीं। आप अपनी बातों को आसानी से बॉस को समझा पाएंगे। युवाओं को करियर में आगे बढ़ने के सुनहरे अवसर मिलेंगे। इसलिए प्रत्येक फैसला सोच-समझकर और किसी की सलाह लेने के बाद ही लें। जो लोग मनोरंजन जगत से जुड़े हैं, उन्हें किसी बड़े बैनर के साथ काम करने का मौका मिलेगा। उम्रदराज जातकों के अलावा युवाओं की सेहत भी 28 अप्रैल 2025 तक बढ़िया रहेगी।
मकर राशि
आर्थिक दृष्टिकोण से अप्रैल का महीना कारोबारियों के लिए अनुकूल रहेगा। पैसों की कमी का सामना फिलहाल नहीं करना पड़ेगा। विवाहित जातकों के घर में नए सदस्य के आने से खुशियां बढ़ेंगी। परिवार में यदि कोई शादी योग्य बेटा है तो उसका विवाह तय हो जाएगा। घर के मुखिया की सेहत में सुधार होगा। नौकरी कर रहे जातक दोस्तों के साथ धार्मिक स्थल की यात्रा के लिए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Video: सूर्य की बदली चाल का इस राशि के कारोबार-सेहत और रिश्तों पर पड़ेगा अशुभ प्रभाव, रहें सतर्क!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।