---विज्ञापन---

ज्योतिष

Shukra Gochar 2025: 13 जून को अपने ही नक्षत्र ‘भरणी’ में गोचर करेंगे शुक्र, इन 3 राशियों की कम होंगी परेशानियां

अगले महीने 13 जून 2025 को शुक्र देव अपने ही नक्षत्र 'भरणी' में गोचर करेंगे। इस समय वो रेवती नक्षत्र में मौजूद हैं। हालांकि 'भरणी' नक्षत्र में कदम रखने से पहले शुक्र 31 मई को अश्विनी नक्षत्र में कदम रखेंगे। चलिए जानते हैं 13 जून को होने वाले शुक्र गोचर से किन तीन राशिवालों की परेशानियां कम होने वाली हैं।

Author Edited By : Nidhi Jain Updated: May 10, 2025 09:46
Shukra Gochar 2025
शुक्र करेंगे इन 3 राशियों को मालामाल

सुख-सुविधा के दाता शुक्र का ज्योतिष शास्त्र में खास महत्व है। एक तय समय के बाद शुक्र ग्रह की चाल में परिवर्तन होता है, जिसका सीधा प्रभाव व्यक्ति की आर्थिक स्थिति, ऐशो-आराम, प्रेम जीवन और सुंदरता आदि पर पड़ता है। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, अगले महीने 13 जून 2025 को देर रात 9 बजकर 21 मिनट पर शुक्र देव अश्विनी में से निकलकर भरणी नक्षत्र में गोचर करेंगे।

27 नक्षत्रों में भरणी को दूसरा स्थान प्राप्त है, जो मेष राशि में स्थित है। भरणी नक्षत्र के स्वामी शुक्र देव हैं। इस नक्षत्र में जन्मे व्यक्ति महत्वाकांक्षी, खुली सोच वाले और रचनात्मक होते हैं। ये लोग अपनी कड़ी मेहनत से बहुत ही कम समय में ऊंचा मुकाम हासिल कर लेते हैं। आइए जानते हैं 13 जून 2025 को होने वाले शुक्र गोचर से किन तीन राशियों की किस्मत का सितारा चमकने वाला है।

---विज्ञापन---

Vrishabha Zodiac

वृषभ राशि (उ, ए, ई, औ, द, दी, वो)

वृषभ को शुक्र ग्रह की प्रिय राशि माना जाता है। इसलिए शुक्र के अधिकतर गोचर का शुभ प्रभाव वृषभ राशिवालों के जीवन पर पड़ता है। इस बार भी शुक्र गोचर से वृषभ राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मकता का वास होगा। हर काम समय पर पूरा होता चला जाएगा, जिसके कारण मन प्रसन्न रहेगा। बड़ी डील्स के फाइनल होने से कारोबारियों को आर्थिक लाभ होगा। साथ ही कंपनी की छवि में सुधार होगा।

---विज्ञापन---
  • उपाय- शुक्रवार को उपवास रखें और शुक्र देव की पूजा करें।
  • सावधानी- तेज स्पीड में वाहन चलाने से बचें।
  • शुभ अंक- 12

ये भी पढ़ें- Shani Jayanti 2025: शनि जयंती से पहले सोने की तरह चमकेगी 3 राशियों की किस्मत, सूर्य करेंगे चंद्र के नक्षत्र में गोचर

वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)

शुक्र देव की कृपा से त्वचा में निखार आएगा। साथ ही आत्मविश्वास में बढ़ोतरी और व्यक्तित्व में सुधार देखने को मिलेगा। उम्रदराज जातकों को बच्चों का साथ मिलेगा और रिश्ते में प्यार का संतुलन बना रहेगा। युवा वर्ग अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। उम्मीद है कि जल्द आप अपने लक्ष्य के करीब पहुंच जाएंगे। दुकानदारों की सेल में वृद्धि होने से मुनाफा पहले से अच्छा-खासा बढ़ेगा।

  • उपाय- सफेद रंग की चीजों का दान करें।
  • सावधानी- किसी का अपमान न करें।
  • शुभ अंक- 22

तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)

वृषभ के अलावा तुला को भी शुक्र की प्रिय राशि माना जाता है। 13 जून 2025 को होने वाले शुक्र गोचर से तुला राशिवालों को सबसे अधिक लाभ होने के योग हैं। सोच-समझकर निवेश करने से मुनाफा होगा। पर्सनल लाइफ में चल रही उथल-पुथल शांत होगी। उम्मीद है कि आप अपने माता-पिता और दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाएंगे। पिछले महीने जिन लोगों ने लोन के लिए अप्लाई किया था, उनका लोन क्लीयर हो जाएगा।

  • उपाय- मां लक्ष्मी की पूजा करें और रोज घर की सफाई करें।
  • सावधानी- बाहर का ज्यादा तला-भुना खाना न खाएं।
  • शुभ अंक- 19

ये भी पढ़ें- Video: सूर्य-गुरु की कृपा से इस राशि की आर्थिक स्थिति को मिलेगा बल, जीवन में बढ़ेगा प्यार

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: May 10, 2025 09:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें