---विज्ञापन---

ज्योतिष

Mahayuti 2025: इन 3 राशियों को सफल होने से नहीं रोक पाएगा कोई, कर्क राशि में बनी चंद्र-शुक्र-बुध की युति

Mahayuti 2025: शुक्र देव ने 21 अगस्त को कर्क राशि में गोचर किया है, जहां पर पहले से चंद्र और बुध देव मौजूद हैं। कर्क राशि में तीन प्रभावशाली ग्रहों के मिलन से महायुति का निर्माण हुआ है, जिससे कुछ राशियों को लाभ होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं महायुति के सही समय और राशियों पर उसके प्रभाव के बारे में।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nidhi Jain Updated: Aug 21, 2025 13:17
Mahayuti 2025
Credit- Social Media

Mahayuti 2025: 21 अगस्त 2025 को सुबह 01:25 मिनट पर शुक्र देव ने कर्क राशि में गोचर किया है, जहां पर पहले से चंद्र देव और बुध देव मौजूद हैं। ऐसे में कर्क राशि में शुक्र, चंद्र और बुध के साथ में आने से महायुति बन गई है। दरअसल, 20 अगस्त की शाम 06:34 मिनट पर चंद्र देव ने कर्क राशि में गोचर किया था, जिससे करीब दो महीने पहले 22 जून को रात 09:33 मिनट पर बुध देव ने कर्क राशि में गोचर किया था। 23 अगस्त की सुबह 12:16 मिनट तक कर्क राशि में ये महायुति बनी रहेगी।

द्रिक पंचांग के अनुसार, 23 अगस्त 2025 को चंद्र कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में गोचर करेंगे, जिससे ये महायुति भंग हो जाएगी। हालांकि शुक्र और बुध कर्क राशि में रहेंगे। आइए अब जानते हैं मन-माता के दाता चंद्र, ग्रहों के राजकुमार बुध और धन-सुख के कारक ग्रह शुक्र की इस महायुति से किन-किन राशियों को लाभ होने की उम्मीद है।

---विज्ञापन---

कर्क राशि

शुक्र, चंद्र और बुध की महायुति से कर्क राशिवालों के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। छोटी कारोबारी यात्राओं से कारोबारियों को लाभ होगा। सिंगल जातकों के भाई-बहनों से रिश्ते पहले से बेहतर होंगे। छात्रों का दिमाग तेज चलेगा और वो एग्जाम में अच्छा परफॉर्म करेंगे। नौकरीपेशा जातकों के नए-नए आइडियाज से उनका बॉस प्रभावित होगा। साथ ही कोई नई जिम्मेदारी नए पद के साथ दे सकता है।

ये भी पढ़ें- Shukra Gochar: खुले इन 3 राशियों के लिए सफलता के द्वार, कर्क राशि में शुक्र ने रखा कदम

---विज्ञापन---

तुला राशि

शुक्र, चंद्र और बुध की ये महायुति तुला राशिवालों के जीवन में खुशियां लेकर आई है। बिजनेस में नई योजनाएं शुरू करने के लिए ये समय उपयुक्त है। छात्रों को कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा, जो आगे चलकर करियर में बहुत काम आएगा। उम्रदराज जातकों को नए लोगों से मिलने-जुलने का अवसर मिलेगा, जिससे सामाजिक दायरा बढ़ेगा। इसके अलावा सेहत पर भी इस महायुति का नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा।

कुंभ राशि

कुंभ राशिवालों की सेहत पर शुक्र, चंद्र और बुध की महायुति का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। पुराने दोस्तों के साथ मिलकर नया बिजनेस शुरू करने के लिए ये समय शुभ है। जो लोग कला, हेल्थ या आईटी सेक्टर से जुड़े हैं, उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा। विवाहित जातक साथी संग अपने विचारों को शेयर करेंगे, जिससे रिश्ता पहले से बेहतर होगा।

ये भी पढ़ें- Love Rashifal: 22 अगस्त को 2 राशियों का पक्का हो सकता है रिश्ता, जानें आपकी लाइफ पर बुध गोचर का कैसा होगा असर?

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Aug 21, 2025 01:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.