---विज्ञापन---

ज्योतिष

Shubh Yog Rashifal: 27 दिसंबर को बनेगा इस साल का अंतिम ‘चालीसा योग’, इन 3 राशियों को होगा हर काम में 4 गुना फायदा

Shubh Yog Rashifal: 27 दिसंबर को साल 2025 का अंतिम चालीसा योग बन रहा है, जब बुध और वरुण 40° पर स्थित होंगे. इस शुभ के असर से 3 राशियों के जातकों को हर काम में 4 गुना फायदा और संपत्ति, सम्मान और तरक्की मिलने के योग बन रहे हैं. आइए जानते हैं, ये लकी राशियां कौन-सी हैं?

Author Written By: Shyamnandan Updated: Dec 26, 2025 23:55
chalisa-yog

Shubh Yog Rashifal: साल 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. ग्रह-गोचरों की ज्योतिषीय घटनाएं भी अब गिनती के बचे हैं. इसी क्रम में 27 दिसंबर को इस साल के अंतिम ‘चालीसा योग’ का निर्माण होगा. ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग को शुभ और महत्वपूर्ण इसलिए माना गया है, क्योंकि यह योग व्यक्ति के जीवन में सफलता, सौभाग्य और समृद्धि लाने वाला माना जाता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, 27 दिसंबर से बनने इस योग का निर्माण तब होगा, जब बुध और वरुण ग्रह एक-दूसरे से 40° की कोणीय दूरी पर स्थित होंगे.

ज्योतिषाचार्य हर्षवर्द्धन शांडिल्य के अनुसार, बुध-वरुण के चालीसा योग से 3 राशियों के जातकों को हर काम में लाभ-ही-लाभ होगा. इन जातकों को संपत्ति और आर्थिक लाभ के साथ सम्मान, पदोन्नति और समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आइए जानते हैं, ये भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Shakun Shastra: घर में दिखें ये 5 चीजें, समझ जाएं आने वाले हैं खुशियों और समृद्धि के दिन

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए यह समय बहुत लाभकारी रहेगा. बुध-वरुण के चालीसा योग के प्रभाव से आपके करियर और व्यवसाय में नई अवसर मिलेंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और संपत्ति बढ़ने के संकेत हैं. समाज और परिवार में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. पुराने संघर्ष और परेशानियां धीरे-धीरे हल होंगी. स्वास्थ्य भी सामान्य रहेगा और मानसिक तनाव कम होगा. नई योजनाओं और निवेश के अवसर आपके लिए लाभदायक साबित होंगे. मित्रों और सहयोगियों का सहयोग आपको काम में सफलता दिलाएगा.

---विज्ञापन---

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए यह योग विशेष रूप से शुभ रहेगा. इस समय आपके सभी महत्वपूर्ण काम सरलता से पूरे होंगे. नौकरी या व्यवसाय में सफलता मिलने के योग हैं. आर्थिक लाभ के साथ-साथ आपके परिवार और मित्रों में भी आपके प्रति आदर बढ़ेगा. नए संपर्क और अवसर आपको आगे बढ़ने में मदद करेंगे. आत्मविश्वास और ऊर्जा में वृद्धि होगी. सफर या यात्रा लाभकारी रहेगी और नए ज्ञान व अनुभव मिलेंगे. अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने से बड़ी उपलब्धि प्राप्त होगी.

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए यह समय सौभाग्य और सफलता लेकर आएगा. चालीसा योग के कारण आप हर काम में लाभ और तरक्की देखेंगे. धन, नौकरी, व्यवसाय और सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. पुराने अटके हुए काम पूरे होंगे और योजनाएं सफल होंगी. स्वास्थ्य ठीक रहेगा और मानसिक रूप से संतुलन बना रहेगा. वित्तीय मामलों में निर्णय सोच-समझकर लें, लाभ के योग हैं. परिवार और प्रियजनों के साथ समय बिताने से मानसिक संतोष और खुशी बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें: Shakun Shastra: घर में दिखें ये 5 चीजें, समझ जाएं आने वाले हैं खुशियों और समृद्धि के दिन

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Dec 26, 2025 11:55 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.