Lucky Zodiac Signs On Sharad Purnima 2025: पंचांग के अनुसार, आश्विम माह की शुक्ल पक्ष पूर्णिमा 6 अक्टूबर को पड़ रही है. इस दिन शरद पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा. शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा सोलह कलाओं से परिपूर्ण होता है. इस दिन मां लक्ष्मी और चंद्रमा को प्रसन्न करने के लिए उपाय किए जाते हैं. शरद पूर्णिमा का दिन इस बार दो राशियों के लिए लाभकारी होगा. शरद पूर्णिमा की रात को चंद्र ग्रह राशि परिवर्तन कर रहे हैं जो दो राशियों के लिए शुभ रहने वाला है.
शरद पूर्णिमा पर चंद्रमा का राशि परिवर्तन
शरद पूर्णिमा पर 6 अक्टूबर की रात को 12 बजकर 45 मिनट पर चंद्र ग्रह का गोचर होगा. इस समय चंद्र ग्रह कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर करेंगे. इसके बाद चंद्र ग्रह 8 अक्टूबर को मेष राशि में प्रवेश करेंगे. इस राशि परिवर्तन से वृषभ और कुंभ राशि को लाभ मिलेगा. चलिए आपको इन दो राशियों के बारे में बताते हैं.
ये भी पढ़ें – Hair on Feet Fingers: पैरों के अंगूठे-उंगलियों पर बाल आना देता है कई संकेत, जानें क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र?
शरद पूर्णिमा पर इन दो राशियों को होगा लाभ
वृषभ राशि
शरद पूर्णिमा पर वृषभ राशि वालों को तगड़ा लाभ होगा. चंद्र ग्रह के राशि परिवर्तन से वृषभ राशि वालों पर विशेष कृपा बरसेगी. मां लक्ष्मी की कृपा से आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. आप जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल करेंगे. आपको मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाना चाहिए.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों का शरद पूर्णिमा पर आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी. आपके अधूरे कार्य पूरे होंगे और निवेश करने से लाभ मिलने के योग हैं. आप आभूषण और शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं. शरद पूर्णिमा पर कृपा के लिए चंद्रमा को गंगाजल से अर्घ्य दें.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.