---विज्ञापन---

ज्योतिष

Saptahik Rashifal, 30 Jan to 5 Feb  2023: मेष, मिथुन, कन्या, वृश्चिक और कुंभ को नौकरी के साथ धन लाभ, यहां जानें अपना वीकली होरोस्कोप

तुला राशि (Tula Saptahik Rashifal) तुला लग्न वाले जातक का व्यापार तथा व्यवसाय अच्छा चलेगा और लाभ होगा। जो जातक सेवा में हैं उन्हें भी फायदा होगा। जबकि विनियोग तथा प्रतिभूति से कम लाभ होगा। इनके छोटी मोटी दुर्घटना का योग बनता है। अतः वाहन धीरे चलाएं। जातक की संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता […]

Author Published By : Pankaj Mishra Jan 30, 2023 14:31
Saptahik Rashifal

तुला राशि (Tula Saptahik Rashifal)

तुला लग्न वाले जातक का व्यापार तथा व्यवसाय अच्छा चलेगा और लाभ होगा। जो जातक सेवा में हैं उन्हें भी फायदा होगा। जबकि विनियोग तथा प्रतिभूति से कम लाभ होगा। इनके छोटी मोटी दुर्घटना का योग बनता है। अतः वाहन धीरे चलाएं। जातक की संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल होगी। प्यार और रोमांस में भी सफल होंगे। धार्मिक यात्रा का योग बनेगा। जातक का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, लेकिन शंका रहेगी।

वृश्चिक राशि (Vrishchik Saptahik Rashifal)

वृश्चिक लग्न वाले जाटों का व्यापार तथा व्यवसाय अच्छा चलेगा और लाभ भी होगा। इनको विनियोग तथा प्रतिभूति से भी लाभ होगा। जातक की संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल होगी। प्यार और रोमांस में कोई समस्या नहीं होगी। जातक का स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहेगा। दंपति जीवन में मनमुटाव रहेगा। जातक को मानसिक चिंता होगी। इस सप्ताह यात्रा का योग बन रहा है।

---विज्ञापन---

धनु राशि (Dhanu Saptahik Rashifal)

धनु लग्न वालों का व्यापार तथा व्यवसाय अच्छा चलेगा और लाभ अधिक नहीं होगा। इनके मित्र भी धोखा करने का प्रयास करेंगे। जो जातक सेवा में है उनका स्थान परिवर्तन का योग बनता है। पार्टनरशिप में फायदा होगा जबकि विनियोग तथा प्रतिभूति में फायदा नहीं होगा। संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता नहीं मिलेगी। प्यार और रोमांस में भी धोखा होगा। जातक का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। विदेश यात्रा का योग बनता है।

मकर राशि (Makar Saptahik Rashifal)

मकर लग्न वाले जातक का व्यापार तथा व्यवसाय अच्छा नहीं चलेगा और फायदा भी अधिक नहीं होगा। इनको विनियोग तथा प्रतिभूति से लाभ होने के अवसर बनेंगे। संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलने का योग बनता है। प्यार और रोमांस में भी सफलता है। सप्ताह के अंत में यात्रा का योग बनता है। जातक को अपना स्वास्थ्य के मामले में सावधान रहना चाहिए। सर्दी जुखाम हो सकता है।

---विज्ञापन---

बाकी राशियों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें

First published on: Jan 30, 2023 02:31 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.