Sapne Mein Gobar: सपने को मनुष्य के जीवन का एक अभिन्न अंग माना गया है। हालांकि विज्ञान इस बात में तनिक भी विश्वास नहीं करता कि सपने भविष्य के बारे में संकेत देते हैं। मगर ज्योतिष शास्त्र का दृष्टिकोण इस विषय को लेकर विज्ञान से बिल्कुल अलग है। ज्योतिष शास्त्र यह मानता है कि सपने आने वाले शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में पूर्व संकेत देते हैं। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में कुछ चीजों को देखना धन लाभ के संकेत देते हैं। आइए जानते हैं सपने में किस एक चीज को देखने से धन-दौलत में वृद्धि होती है।
सपने में गोबर देखना | Sapne Mein Gobar Dekhna
- स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में गोबर देखना एक शुभ संकेत देने वाला सपना है। ऐसे में जो कोई इस स्वप्न को देखता है, उसे बहुत जल्द जबरदस्त आर्थिक लाभ होता है। दरअसल स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में गोबर देखना पशुपालकों के लिए शुभ है। ऐसे में अगर यह सपना किसी पशुपालक को दिखे तो यह उनके लिए भाग्यवर्धक होता है। यह सपना पशुपलकों को धन वृद्धि का संकेत देता है।
यह भी पढ़ें: मां लक्ष्मी घर में आने से पहले देती हैं ये 5 संकेत, नजरअंदाज करने पर रूठ जाएंगी धन की देवी
- सपने में गोबर को देखना निकट भविष्य में पशु धन से लाभ होने का भी संकेत देता है। यह सपना इस बात की ओर भी इशारा करता है कि निकट भविष्य में बिजनेस से आर्थिक लाभ होने वाला है। इसके अलावा यह स्वप्न इस बात का भी खास संकेत देता है कि आने वाला समय मंगलकारी रहने वाला है। कोई बड़ी आर्थिक योजना साकार होने वाली है।
सपने में गोबर से नहाते देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में खुद को गोबर लगाकर नहाते हुए देखना अशुभ संकेत देता है। ऐसा सपना धन हानि का संकेत देता है। अगर कोई व्यक्ति सपने में खुद को गोबर से नहाते देखता है तो यह इस बात का संकेत देता है कि समाज में मानहानि होने वाली है। ऐसे में इस स्वप्न को देखने के बाद सतर्क हो जाएं।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।