Akhurath Sankashti Chaturthi 2023: हिंदू धर्म के अनुसार पौष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को अखुरथ संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाता है। इस दिन भगवान श्रीगणेश की पूजा का जाती है। इसके अलावा इस दिन गणेशजी को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय भी किए जाते हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार यदि इस दिन भगवान गणेश की विशेष पूजा की जाए तो मनचाहा वरदान पाया जा सकता है। अकुरख संकष्टी चतुर्थी का व्रत 30 दिसंबर को यानी आज रखा जा रहा है। आइए जानते हैं अखुरथ संकष्टी चतुर्थी व्रत के लिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और उपायों के बारे में।
अखुरथ संकष्टी चतुर्थी 2023 शुभ मुहूर्त
चतुर्थी तिथी का आरंभ – 30 दिसंबर, 2023 को सुबह 9.43 बजे
चतुर्थी तिथी का समापन – 31 दिसंबर, 2023 को सुबह 11.55 बजे
ऐसे करें गणपति पूजा
गणेश पूजा के लिए आवश्यक है कि स्नान कर स्वच्छ, साफ धुले हुए कपड़े पहने। पूजा के समय काले, नीले, हरे, भूरे, मटमैले आदि गहरे रंगों के कपड़े न पहनें। घर के मंदिर में भगवान का गंगा जल से अभिषेक करें। अभिषेक के बाद उन्हें जनेऊ, नारियल, पुष्प, माला, मौली, धूप बत्ती, दीपक आदि अर्पित करें। उन्हें सिंदूर लगाएं और ताजा तोड़ी गई दूर्वा चढ़ाएं। इस दिन गणेश जी को दूब चढ़ाने से मनचाही इच्छा पूर्ण होती है। इसके बाद भगवान गणेश की विधिवत आरती करें, उन्हें मोदक या मूंग के लड्डू का भोग लगाएं। अगर हो सके तो पंचमेवा भी चढ़ाएं।
यह भी पढ़ें: 16 दिसंबर से सूर्य की तरह चमकेगी 5 राशि वालों की किस्मत, होगा जबरदस्त धन लाभ
अखुरथ संकष्टी चतुर्थी पर करें ये उपाय
जिन लोगों का लंबे समय से काम अटका हुआ है, उन्हें इस दिन भगवान गजानन को एक पान अर्पित करना चाहिए। आप पान वाले के पास जाकर उसे गणेश जी की पूजा का पान तैयार करने के लिए कहें। वह आपको पान तैयार कर उस पर चांदी का वर्क लगा कर दे देगा। इसी पान को गणेश जी को चढ़ाएं। तुरंत ही आपके काम बनने के योग बन जाएंगे।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
Edited By