Samudrika Shastra: ज्योतिष शास्त्र की शाखाओं में एक सामुद्रिक शास्त्र भी आता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सामुद्रिक शास्त्र एक रहस्यमयी शास्त्र है। जिसमें व्यक्ति के चेहरे की बनावट, शरीर की बनावट और हाथों की रेखाओं को देखकर उसके आने वाले भविष्य के बारे में बताया जा सकता है। सामुद्रिक शास्त्र में सबसे चर्चित हस्त रेखा विश्लेषण आता है, जिसमें हाथ की रेखाओं को ध्यान से देखकर उसके बारे में बताया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- जीवन में कभी अमीरी नहीं देख पाते हैं ये 3 लोग, हर समय रहते हैं गरीब
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति के हाथ देखता है तो बायां हाथ देखना चाहिए वहीं स्त्री का हाथ देखना है तो दायां हाथ देखना चाहिए। तो आज इस खबर में जानेंगे कि व्यक्ति के हाथ की कौन सी रेखाएं जीवन में उपलब्धि प्राप्त कराती हैं। आइए विस्तार से जानते हैं।
हाथों की रेखाओं से पता चलता है सफलता
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, हाथ की वह रेखा जो मणिबंध, यानी हथेली के नीचे से निकलकर मध्यमा उंगली के निकट तक जाती है। वह रेखा फेट लाइन यानी भाग्य रेखा कहलाती है। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिस व्यक्ति की भाग्य रेखा एकदम स्पष्ट होती है, वैसे लोग बेहद भाग्यशाली होते हैं। वहीं जिस व्यक्ति की हाथ की रेखाएं नीचे से ऊपर की ओर जाती है। तो ऐसे में भाग्य रेखा पारिवारिक समर्थन से भाग्योदय की ओर इशारा करती है।
यह भी पढ़ें- घर के मुख्य द्वार पर लटकाएं घोड़े की नाल, पल भर में हो जाएंगे मालामाल
क्या होगा यदि चंद्र पर्वत से भाग्य रेखा निकले
हस्त रेखा के अनुसार, यदि भाग्य रेखा चंद्र पर्वत से निकलती है, तो व्यक्ति के भाग्योदय होने की कहानी दर्शाती है। हस्तरेखा के अनुसार, व्यक्ति के भाग्य रेखा शिक्षा, करियर, सफलता और होने वाली बाधाओं को दर्शाती है। साथ ही व्यक्ति के जीवन से भी जुड़ी होती है। हस्त रेखा में ऐसी रेखाएं जिंदगी में उतार-चढ़ाव को दर्शाती है। साथ ही व्यक्ति पर नियंत्रण, उसकी पसंद और कार्यों के परिणामों से परे किसी भी परिस्थितियों को प्रतिबिंबित करती है साथ ही भविष्य में होने वाली घटनाओं से अवगत भी कराती है।
यह भी पढ़ें- 3 राशि वालों पर भगवान गणेश हर समय रहते हैं प्रसन्न, पल भर में हर लेते हैं सारे कष्ट
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।