---विज्ञापन---

ज्योतिष

Samudrik Shastra: तर्जनी उंगली की ‘शेप’ और ‘साइज’ देती है अहम संकेत, खोलती है स्वभाव, ज्ञान और धन का राज

Samudrik Shastra: सामुद्रिक शास्त्र में तर्जनी उंगली की बनावट व्यक्ति के भीतर छिपे गुणों को समझने का एक सरल माध्यम मानी गई है, जिसके सही अवलोकन से स्वभाव, ज्ञान और धन से जुडे कई संकेत सामने आते हैं. आइए जानते हैं, तर्जनी उंगली की 'शेप' और 'साइज' क्या अहम संकेत देती है?

Author Written By: Shyamnandan Updated: Jan 9, 2026 15:25
Samudriki-Shastra

Samudrik Shastra: सामुद्रिक शास्त्र में उंगलियों की बनावट को विशेष महत्व दिया गया है. इन्ही उंगलियों में तर्जनी उंगली का स्थान सबसे खास माना जाता है. इसे गुरु की उंगली भी कहा जाता है, जो नेतृत्व, आत्मविश्वास, ज्ञान और धन की दिशा को दर्शाती है. तर्जनी की लंबाई, मोटाई और लचीलापन व्यक्ति के भीतर छिपी खूबियों और कमजोरियों की ओर संकेत करता है. इसी आधार पर व्यक्ति के व्यवहार और जीवन में मिलने वाले अवसरों को समझा जाता है. आइए जानते हैं, तर्जनी उंगली की ‘शेप’ और ‘साइज’ क्या अहम संकेत देती है?

तर्जनी उंगली का ज्योतिषीय महत्व

तर्जनी उंगली बृहस्पति ग्रह से जुडी मानी जाती है. बृहस्पति ज्ञान, मार्गदर्शन और नैतिक शक्ति का प्रतीक है. जिस व्यक्ति की तर्जनी संतुलित और स्पष्ट होती है, उसमे निर्णय लेने की क्षमता अच्छी होती है. ऐसे लोग दूसरों को दिशा दिखाने में सक्षम होते हैं.

---विज्ञापन---

लंबी तर्जनी उंगली के संकेत

लंबी तर्जनी मजबूत इच्छाशक्ति का प्रतीक है. ऐसे व्यक्ति आत्मविश्वासी होते हैं. नेतृत्व करने की क्षमता स्वाभाविक होती है. ज्ञान के प्रति रुचि रहती है. धन के मामले में यह लोग योजना बनाकर आगे बढते हैं और ऊंचे पद तक पहुंच सकते हैं.

छोटी तर्जनी का प्रभाव

छोटी तर्जनी वाले लोग जल्दी प्रभावित हो जाते हैं. आत्मविश्वास में उतार चढाव देखा जाता है. निर्णय लेते समय संकोच हो सकता है. धन के मामले में जोखिम से बचने की प्रवृत्ति रहती है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Hindu Dharma: पिता के जीवित रहते पुत्र के लिए ये काम 5 करना है वर्जित, जानें क्या कहता है शास्त्र

चौडी या चपटी तर्जनी

चौडी तर्जनी व्यावहारिक सोच को दर्शाती है. ऐसे लोग मेहनती होते हैं. काम को तेजी से पूरा करते हैं. धन अर्जन में स्थिरता रहती है. ये लोग भरोसेमंद माने जाते हैं.

पतली और लचीली तर्जनी

पतली और लचीली तर्जनी संवेदनशील स्वभाव की ओर इशारा करती है. ऐसे लोग सीखने में तेज होते हैं. ज्ञान को अपनाने की क्षमता अच्छी होती है. धन के मामले में यह लोग रचनात्मक तरीकों से आगे बढते हैं.

तर्जनी और अनामिका की तुलना

यदि तर्जनी अनामिका से लंबी हो, तो महत्वाकांक्षा अधिक होती है. बराबर होने पर संतुलित सोच और सम्मान की चाह दिखती है. अनामिका से छोटी तर्जनी में आत्मविश्वास की कमी और ईर्ष्या का भाव पाया जा सकता है.

उंगली की नोक का आकार

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, तर्जनी की नुकीली नोक नेतृत्व और आदर्शवाद दर्शाती है. वर्गाकार नोक अनुशासन और दूरदर्शिता का संकेत देती है. चपटी नोक कार्यकुशलता और फुर्ती को दर्शाती है.

यह भी पढ़ें: Hindu New Year: इस साल के हिंदू नववर्ष का नाम क्या है, कब शुरू होगा, चैत्र से क्यों होता है आरंभ, जानें हर फैक्ट विस्तार से

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jan 09, 2026 03:25 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.