---विज्ञापन---

ज्योतिष

Retrograde Planets: दो ग्रहों के वक्री होकर उल्टी चाल चलने से बदलेगा भाग्य का गणित, इन 5 राशियों को होगा लाभ

Retrograde Planets: हालांकि वक्री ग्रह प्रायः परेशानियों का संकेत देते हैं, लेकिन कुछ राशियों के लिए ये समय उन्नति, लाभ और नई संभावनाओं का द्वार भी खोल देते हैं। जुलाई 2025 में बुध और शनि ग्रह वक्री होंगे। इन दोनों ग्रहों का वक्री होकर उल्टी चाल चलना 5 राशियों के जातकों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आ सकता है और इस दौरान किए गए प्रयासों का फल उनको लंबे समय तक मिलेगा। आइए जानते हैं, ये राशियां कौन-सी हैं?

Author Edited By : Shyamnandan Updated: May 23, 2025 14:57
retrograde-planets-horoscope-budh-aur-shani-varki

Retrograde Planets 2025: जुलाई 2025 का महीना खगोलीय दृष्टि से बेहद खास रहने वाला है। इस महीने दो प्रमुख ग्रह बुध और शनि वक्री होकर अपनी चाल उलटने वाले हैं, जिसे ज्योतिष में वक्री अवस्था कहा जाता है। ग्रहों के वक्री होने का सीधा असर सभी 12 राशियों पर होता है, लेकिन कुछ राशियों के लिए यह समय विशेष रूप से लाभदायक रहेगा। आइए जानते हैं, ये दोनों कब वक्री होंगे ये ग्रह और किन राशियों को मिलेगा इनका सबसे अधिक लाभ?

कब वक्री होंगे बुध और शनि?

द्रिक पंचांग के अनुसार, रविवार 13 जुलाई 2025 को सुबह 09:36 बजे मीन राशि में वक्री होंगे। उनकी यह वक्री स्थिति 28 नवंबर 2025 तक रहेगी। इसके बाद शनि फिर मार्गी हो जाएंगे। वहीं, बुध ग्रह शुक्रवार 18 जुलाई 2025 को 10:13 AM बजे से वक्री होंगे और यह स्थिति 11 अगस्त 2025 तक रहेगी। इसके बाद बुध फिर से सीधी चाल में आ जाएंगे। बुध का वक्री होना संचार, निर्णय और तर्क क्षमता को प्रभावित कर सकता है, जबकि शनि की वक्री चाल कर्म, अनुशासन और जिम्मेदारियों से जुड़े क्षेत्रों में बदलाव लाएगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Kitchen Vastu Tips: कहीं आपकी रसोई में चूल्हा गलत दिशा में तो नही है? जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र

वक्री बुध-शनि का राशियों पर असर

साल 2025 की जुलाई में जब बुध और शनि वक्री होंगे, तब इनकी उल्टी चाल का सीधा असर सभी राशियों पर देखने को मिलेगा। वक्री ग्रह जहां कुछ राशियों के लिए चुनौतियां लेकर आएंगे, वहीं कुछ के लिए यह समय सफलता, लाभ और सकारात्मक बदलाव का संकेत होगा। आइए जानते हैं, इन दोनों ग्रहों की चाल सबसे अधिक सकारात्मक असर किन 5 राशियों पर पड़ने की संभावना है?

---विज्ञापन---

वृषभ राशि

इस समय वृषभ राशि वालों के लिए किस्मत का दरवाज़ा खुल सकता है। जो काम लंबे समय से अटके हुए थे, वे अब पूरे होने की संभावना है। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और नए बिजनेस सौदे फायदेमंद साबित होंगे। परिवार से सहयोग मिलेगा और सामाजिक रूप से भी आपकी छवि सुधरेगी। यह समय पुराने प्रयासों का फल मिलने का है।

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए वक्री ग्रह नई उम्मीदें लेकर आएंगे। करियर में सकारात्मक बदलाव संभव है और जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें अच्छे ऑफर मिल सकते हैं। परीक्षा या प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा। पारिवारिक जीवन में तनाव कम होगा और मनोबल बढ़ेगा, जिससे आत्मविश्वास से भरे रहेंगे।

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए यह समय तरक्की और मान-सम्मान का है। नौकरी में प्रमोशन या नई ज़िम्मेदारियाँ मिल सकती हैं। आपके विचारों को महत्व मिलेगा और आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें सफलता के संकेत हैं। शादीशुदा लोगों के लिए यह समय रिश्ते में मिठास बढ़ाने का होगा और आपसी समझ बेहतर होगी।

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए वक्री ग्रह लाभ का संकेत दे रहे हैं, खासकर प्रॉपर्टी या निवेश से जुड़े मामलों में। इस दौरान आपको अच्छा सौदा मिल सकता है और पुराने निवेश से लाभ भी मिल सकता है। ऑफिस में आपकी लीडरशिप को सराहा जाएगा और आपकी बातचीत का तरीका लोगों को प्रभावित करेगा। पुरानी उलझनों से राहत मिलने के आसार हैं।

मीन राशि

मीन राशि में शनि वक्री होंगे, इसलिए यह समय खुद को संभालने और संतुलन बनाए रखने का है। जीवनशैली में सुधार करने से सेहत पर अच्छा असर पड़ेगा। योग, ध्यान और सुकून भरी आदतें मानसिक शांति देंगी। करियर में स्थिरता पाने का मौका मिलेगा, बशर्ते आप सही दिशा में मेहनत करें। यह समय आत्मनिरीक्षण और सुधार का है।

ये भी पढ़ें: Morning Habits: सुबह उठते ही बिना नहाए कर लें ये 3 काम, खिंची चली आएगी खुशियां और धन-धान्य

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: May 23, 2025 02:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें