---विज्ञापन---

ज्योतिष

Love Rashifal: बुध की कृपा से जीवन में बढ़ेगा रोमांस, इन 2 राशिवालों को मिल सकती है ‘खुशखबरी’

ग्रहों के राजकुमार बुध देव 21 मई 2025 को कृत्तिका नक्षत्र में गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर का प्रभाव वैसे तो 12 राशियों की लव लाइफ पर पड़ेगा, लेकिन कुछ राशिवालों को अधिक लाभ होगा। चलिए अब विस्तार से जानते हैं 21 मई 2025, वार बुधवार के लव राशिफल के बारे में।

Author Edited By : Nidhi Jain Updated: May 20, 2025 11:56
Love Rashifal 21 May 2025
लव राशिफल 21 मई 2025

कोई भी रिश्ता प्यार के बिना ज्यादा समय तक चल नहीं पाता है। इसलिए कपल के बीच रोमांस होने के साथ-साथ समझ और भरोसा होना चाहिए। हालांकि शक की छोटी-सी चिंगारी किसी भी रिश्ते को खराब कर देती है। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि राशिफल के जरिए प्रत्येक व्यक्ति को ये पहले ही पता चल सकता है कि आने वाला समय उसके लिए कैसा रहेगा।

वैदिक पंचांग की गणना के मुताबिक, 20 मई 2025 को सुबह 3 बजकर 22 मिनट तक ज्येष्ठ माह की कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि रहेगी, जिसके बाद दशमी का आरंभ होगा। जबकि राहुकाल दोपहर में 12 बजकर 33 मिनट से लेकर 2 बजकर 2 मिनट तक रहेगा। बुधवार को वैधृति योग और विष्कुम्भ योग बनने के साथ-साथ बुध ग्रह का भी गोचर हो रहा है। 21 मई को देर रात 10 बजकर 23 मिनट पर बुध देव कृत्तिका नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। चलिए अब जानते हैं बुध गोचर का 21 मई 2025 को 12 राशियों की लव लाइफ पर कैसा प्रभाव पड़ेगा।

---विज्ञापन---

मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)

विवाहित जातकों के घर में सकारात्मक ऊर्जा रहेगी। उम्मीद है कि दिन खत्म होने से पहले आप अपने साथी के साथ सुनहरे पल बिताएंगे। सिंगल जातक दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए बाहर जा सकते हैं, जहां विशेष व्यक्ति से बातचीत होगी।

  • उपाय- मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा करें।
  • शुभ रंग- हरा
  • शुभ अंक- 12
  • लकी दिशा- पूर्व
  • सावधानी- पानी की बर्बादी न करें।

वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, )

विवाहित जातकों को खराब होते अपने रिश्ते के कारण मानसिक तनाव रहेगा। इसलिए विवादों से दूर रहने की आवश्यकता है। जो लोग सिंगल हैं, उन्हें खुशखबरी मिल सकती है। उम्मीद है कि बुधवार को आपके लिए शादी का रिश्ता आएगा।

---विज्ञापन---
  • उपाय- गणेश जी को मिठाई का भोग लगाएं।
  • शुभ रंग- नीला
  • शुभ अंक- 08
  • लकी दिशा- उत्तर
  • सावधानी- बात-बात पर गुस्सा न करें।

मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)

शादीशुदा जातकों को जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। उम्मीद है कि बुधवार को आप अपने साथी के साथ पार्टी करने के लिए किसी खास जगह पर जाएंगे। जो लोग सिंगल हैं, उनका आधे से ज्यादा समय घर का काम करते हुए निकल जाएगा। किसी खास इंसान से मुलाकात नहीं हो पाएगी।

  • उपाय- बुध देव की पूजा करें।
  • शुभ रंग- नारंगी
  • शुभ अंक- 03
  • लकी दिशा- उत्तर-पश्चिम
  • सावधानी- तिल का सेवन न करें।

कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)

हाल ही में जो लोग रिलेशनशिप में आए हैं, वो अपने रिश्ते को एक कदम आगे लेकर जा सकते हैं। उम्मीद है कि आपका साथी आपको शादी के लिए प्रपोज करेगा। वहीं जो लोग अविवाहित हैं, उन्हें करियर को लेकर मानसिक तनाव रहेगा। बुधवार को प्यार के मामले में सफल होने के योग नहीं हैं।

  • उपाय- घर में तुलसी का पौधा लगाएं।
  • शुभ रंग- संतरी
  • शुभ अंक- 16
  • लकी दिशा- पश्चिम
  • सावधानी- ऑफिस पॉलिटिक्स से ज्यादा से ज्यादा दूर रहने का प्रयास करें।

सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)

विवाहित जातक बुधवार को गुस्सा करने से बचें क्योंकि जीवनसाथी से अनबन की संभावना है। ससुराल पक्ष से भी तू-तू मैं-मै हो सकती है। जो लोग सिंगल हैं, उनकी सेहत में गिरावट आ सकती है। इसके अलावा किसी भी काम में मन नहीं लगेगा।

  • उपाय- हरे रंग के फल का दान करें।
  • शुभ रंग- लाल
  • शुभ अंक- 05
  • लकी दिशा- दक्षिण
  • सावधानी- भाई से लड़ाई न करें।

कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)

प्रेम के मामले में ये दिन शादीशुदा जातकों के लिए सकारात्मक रहेगा। जीवनसाथी और दोस्तों के साथ पार्टी करने का प्लान बन सकता है। सिंगल जातक दिल की जगह दिमाग से सोचें और अपने करियर पर ध्यान दें। अन्यथा मानसिक तनाव रहेगा।

  • उपाय- विष्णु जी और देवी तुलसी की साथ में पूजा करें।
  • शुभ रंग- ग्रे
  • शुभ अंक- 11
  • लकी दिशा- दक्षिण-पूर्व
  • सावधानी- माता से गलत न बोलें।

तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)

जीवनसाथी के साथ रोमांटिक पल बिताने के लिए बुधवार का दिन अच्छा है। बातचीत करेंगे तो किसी पुराने विवाद का समाधान मिल सकता है। अविवाहित जातकों के लिए किसी पुराने मित्र के घर से शादी का रिश्ता आ सकता है।

  • उपाय- तुलसी के पेड़ के पास घी का दीपक जलाएं।
  • शुभ रंग- नीला
  • शुभ अंक- 30
  • लकी दिशा- उत्तर-पूर्व
  • सावधानी- दोस्तों के साथ कहीं बाहर जाने से बचें।

ये भी पढ़ें- Video: 18 अक्टूबर से पहले इस राशि के लोगों को मिल सकती है कर्ज से मुक्ति, गुरु की रहेगी असीम कृपा

वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)

कपल के बीच चल रहा झगड़ा खत्म होगा और परेशानियों का हल निकलेगा। इससे रिश्ते में प्यार बढ़ेगा और घर में शांति रहेगी। सिंगल जातकों को प्यार में सफलता मिलने की संभावना नहीं है। इस समय यदि आप अपने काम व सेहत पर ध्यान देंगे तो अच्छा होगा।

  • उपाय- देवी तुलसी की पूजा करें।
  • शुभ रंग- ग्रीन
  • शुभ अंक- 01
  • लकी दिशा- दक्षिण-पूर्व
  • सावधानी- वाहन धीरे चलाएं।

धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)

सिंगल जातक यदि किसी से प्यार करते हैं तो अपनी भावनाओं को स्पष्ट रूप से व्यक्त कर पाएंगे। उम्मीद है कि इस बार आपको निराशा हाथ नहीं लगेगी। विवाहित जातकों की शादीशुदा जिंदगी में मिठास बढ़ेगी और जीवनसाथी के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी।

  • उपाय- ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का पाठ करें।
  • शुभ रंग- हरा
  • शुभ अंक- 27
  • लकी दिशा- उत्तर-पूर्व
  • सावधानी- किसी का अपमान न करें।

मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)

जिन लोगों की सगाई हो गई है और जल्द शादी होने वाली है, वो अपने साथी के साथ डेट पर जाएंगे। उनके साथ समय बिताकर आपको बहुत अच्छा लगेगा। वहीं जो लोग पहले से शादीशुदा हैं, वो किसी न किसी काम में बिजी रहेंगे। थोड़-सा समय भी जीवनसाथी के साथ नहीं बिता पाएंगे।

  • उपाय- दुर्गा सप्तशती का पाठ करें।
  • शुभ रंग- काला
  • शुभ अंक- 05
  • लकी दिशा- दक्षिण
  • सावधानी- काले रंग की चीजों का दान न करें।

कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)

शादीशुदा जातकों को धैर्य रखना होगा। आपके विचार और स्वभाव के कारण रिश्ते में मतभेद होंगे। इसके अलावा रिश्ते में गलतफहमी भी हो सकती है। इसलिए स्पष्ट रूप से जीवनसाथी संग बातचीत करें।

  • उपाय- मां दुर्गा की पूजा करें।
  • शुभ रंग- पीला
  • शुभ अंक- 14
  • लकी दिशा- पश्चिम
  • सावधानी- काले कपड़े न पहनें।

मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)

शादीशुदा जातकों के प्रेम संबंध में रोमांस और समझ का सामंजस्य रहेगा। पार्टनर के साथ संवाद करने से आप अपने विचार को लेकर स्पष्ट होंगे। सिंगल जातकों का क्रश के साथ चल रहा झगड़ा समाप्त होगा और दोस्ती गहरी होगी।

  • उपाय- गणेश जी के मंत्रों का जाप करें।
  • शुभ रंग- आसमानी
  • शुभ अंक- 09
  • लकी दिशा- उत्तर-पश्चिम
  • सावधानी- किसी का दिल न दुखाएं।

ये भी पढ़ें- Chandra Gochar 2025: दूसरा बड़ा मंगल पर आज चमकेगा 3 राशियों का भाग्य, चंद्र ने किया कुंभ राशि में गोचर

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: May 20, 2025 11:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें