---विज्ञापन---

ज्योतिष

Love Rashifal: शुक्ल-ब्रह्म और इन्द्र योग के शुभ प्रभाव से 5 राशियों के संबंधों में होगा सुधार, विदेश यात्रा का भी है योग

19 मई 2025 को शुक्ल-ब्रह्म और इन्द्र तीन शुभ योग का निर्माण हो रहा है, जिसका सीधा प्रभाव मेष से लेकर मीन राशिवालों की लव लाइफ पर पड़ेगा। चलिए जानते हैं ये दिन किन-किन राशिवालों के लिए प्यार और रोमांस के मामले में बढ़िया रहने वाला है।

Author Edited By : Nidhi Jain Updated: May 18, 2025 12:35
Love Rashifal 19 May 2025
19 मई 2025 का प्रेम राशिफल

वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, 19 मई 2025 को सुबह 6 बजकर 11 मिनट तक ज्येष्ठ माह की कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि रहेगी, जिसके बाद सप्तमी तिथि का आरंभ होगा। जबकि राहुकाल प्रात: काल 7 बजकर 26 मिनट से लेकर सुबह 9 बजकर 5 मिनट तक रहेगा। सोमवार को समय-समय पर शुक्ल योग, ब्रह्म योग और इन्द्र योग भी बन रहा है।

चलिए जानते हैं इन तीनों योग का 19 मई 2025 को 12 राशियों की लव लाइफ पर कैसा प्रभाव पड़ेगा। साथ ही आपको मेष से लेकर मीन राशि तक के शुभ उपाय, सावधानी, दिशा, शुभ अंक और रंग जानने को मिलेंगे।

---विज्ञापन---

मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)

विवाहित जातकों के प्रेम जीवन में स्थिरता आएगी। साथी संग समय व्यतीत करें और छोटे-छोटे पलों का आनंद लें। अपनी भावनाओं को समय-समय पर व्यक्त करें। सिंगल जातकों की एक्स से मुलाकात होने की संभावना है।

  • उपाय- शिव जी की पूजा करें।
  • शुभ रंग- हरा
  • शुभ अंक- 12
  • लकी दिशा- पूर्व
  • सावधानी- किसी से बेवजह लड़ाई न करें।

वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, )

कपल के बीच स्पष्टता की कमी के कारण परेशानियां उत्पन्न होंगी। इसलिए खुलकर अपनी भावनाओं का इजहार करें। सिंगल जातकों का परिवारवालों के साथ विदेश टूर करने का प्लान बन सकता है।

---विज्ञापन---
  • उपाय- शिव मंत्रों का जाप करें।
  • शुभ रंग- पर्पल
  • शुभ अंक- 20
  • लकी दिशा- पश्चिम
  • सावधानी- घर का ही खाना खाएं।

मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)

कपल के रिश्ते में संतुलन की आवश्यकता है। इसलिए पार्टनर से बातचीत करें। सिंगल जातकों की किसी खास व्यक्ति से बातचीत होगी, जिसके बाद से मन में हलचल रहेगी।

  • उपाय- पीले रंग की चीजों का दान करें।
  • शुभ रंग- पीला
  • शुभ अंक- 15
  • लकी दिशा- दक्षिण
  • सावधानी- सेहत पर ध्यान दें।

कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)

विवाहित जातकों के संबंधों में सुधार होगा। प्रेमी से अपनी भावनाएं व्यक्त करेंगे तो रिश्ते में मजबूती आएगी। इसके अलावा दोस्तों के साथ विदेश यात्रा का भी योग है। सिंगल जातकों की क्रश से बातचीत हो सकती है।

  • उपाय- चावल का दान करें।
  • शुभ रंग- सफेद
  • शुभ अंक- 27
  • लकी दिशा- पूर्व
  • सावधानी- गुस्से पर काम करें।

सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)

सिंगल जातक यदि किसी दोस्त से प्यार करते हैं तो खुलकर और ईमानदारी से अपनी भावनाओं के बारे में उन्हें बताएं। लव रिलेशनशिप में मौजूद जातक और शादीशुदा लोग भावनाओं में बहने से बचें और दिमाग से काम लें। बिना सोचे-समझे अपने रिश्ते से जुड़ा कोई भी फैसला न लें।

  • उपाय- प्यासे को पानी पिलाएं।
  • शुभ रंग- लाल
  • शुभ अंक- 18
  • लकी दिशा- उत्तर
  • सावधानी- किसी के उकसावे में आकर कदम न उठाएं।

कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)

हाल ही में जिन लोगों का रिश्ता टूटा है, उनके जीवन में पुराने प्यार की वापसी होगी। इस बार ये रिश्ता लंबा चल सकता है। जीवनसाथी के साथ समय बिताएंगे और पुरानी यादों में खो जाएंगे।

  • उपाय- शिव जी और मां पार्वती की साथ में पूजा करें।
  • शुभ रंग- काला
  • शुभ अंक- 23
  • लकी दिशा- पूर्व
  • सावधानी- किसी के बहकावे में न आएं।

ये भी पढ़ें- Shukra Gochar 2025: जून में शुक्र की दोहरी चाल से 3 राशियों को होगा लाभ, जानें कब-कब होगा नक्षत्र गोचर?

तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)

सिंगल जातकों को नए लोगों से मिलने का चांस मिलेगा, जिनके साथ घूमने जाने का प्लान भी बन सकता है। तुला राशि के जातक अपने प्रेम जीवन से जुड़ा कोई भी ठोस कदम सोच-समझकर उठाएं। इस समय यदि आप अपने रिश्ते को लेकर सतर्क नहीं हुए तो अंत में दिल टूटना पक्का है।

  • उपाय- नमक खाने से बचें।
  • शुभ रंग- भूरा
  • शुभ अंक- 16
  • लकी दिशा- पश्चिम
  • सावधानी- अकेले यात्रा करने से बचें।

वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)

जो लोग कई साल से किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं, वो अपने रिश्ते को एक कदम आगे लेकर जा सकते हैं। उम्मीद है कि आपका साथी आपसे शादी करने की इच्छा व्यक्त कर सकता है। वहीं जो लोग पहले से शादीशुदा हैं, वो यदि ईमानदारी और समझदारी से रिश्ते को आगे बढ़ाएंगे तो अच्छा रहेगा।

  • उपाय- चीनी का दान करें।
  • शुभ रंग- नीला
  • शुभ अंक- 24
  • लकी दिशा- उत्तर
  • सावधानी- बेवजह टेंशन न लें।

धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)

सिंगल जातकों को शादी या सगाई की खुशखबरी मिल सकती है। शादीशुदा जातकों के रिश्तों में हर्ष और रोमांस की स्थिति रहेगी। शाम बाद घरवालों के साथ विदेश यात्रा पर जाने का प्लान भी बन सकता है।

  • उपाय- शिव जी को मिठाई का भोग लगाएं।
  • शुभ रंग- पीला
  • शुभ अंक- 07
  • लकी दिशा- दक्षिण
  • सावधानी- बहस से दूरी बनाएं।

मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)

अगर आप अपने साथी से दूर हैं तो उनसे बात करने की कोशिश करें। उनसे मिलने का प्लान बनाएंगे तो और भी अच्छा रहेगा। इससे आपके रिश्ते में आई छोटी-मोटी गलतफहमियां दूर हो जाएंगी। सिंगल जातकों के पास उनका पुराना प्यार फिर से आ सकता है।

  • उपाय- कन्याओं को भोजन कराएं।
  • शुभ रंग- ग्रीन
  • शुभ अंक- 02
  • लकी दिशा- पूर्व
  • सावधानी- किसी से भी लड़ाई न करें।

कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)

हाल ही में जिन जातकों का दिल टूटा है, उनका पहला प्यार अचानक से सामने आ सकता है। यदि आप उनके साथ समय बिताते हैं तो इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। विवाहित जातकों को उनका साथी गुड न्यूज दे सकता है।

  • उपाय- मिठाई का दान करें।
  • शुभ रंग- ग्रे
  • शुभ अंक- 05
  • लकी दिशा- पश्चिम
  • सावधानी- चावल का सेवन करने से बचें।

मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)

विवाहित जातक अकेला महसूस करेंगे। ऐसे में पार्टनर के साथ बिताया वक्त याद करेंगे तो अच्छा रहेगा। इससे थोड़ी मानसिक शांति मिलेगी। सिंगल जातकों की एक्स से बातचीत होने की संभावना है।

  • उपाय- नीले रंग के कपड़े पहनें।
  • शुभ रंग- आसमानी
  • शुभ अंक- 11
  • लकी दिशा- उत्तर
  • सावधानी- कार धीमे चलाएं।

ये भी पढ़ें- Video: 156 दिन तक इस राशि के लोगों के ऊपर मेहरबान रहेंगे गुरु देव, अचानक होगा तगड़ा फायदा

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: May 18, 2025 12:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें