Rahu Ke Upay: वैदिक ज्योतिष में शनि को पीड़ादायक और राहु को ऐश्वर्यदायक ग्रह बताया गया है। शनि की दशा या महादशा में व्यक्ति को जहां ढेरों कष्ट और पीड़ा भुगतनी पड़ती है, वहीं राहु की दशा जातक की कॅरियर और पर्सनल लाइफ को नई ऊंचाईयों तक पहुंचा देती है। इन दोनों ही ग्रहों को एक-दूसरे के उपायों से नियंत्रित भी किया जा सकता है और लाभ भी उठाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Dharma Karma: इसलिए नहीं खाना चाहिए भंडारे में खाना, बन सकते हैं पाप के भागी
पंडित सुरेश पांडेय के अनुसार ऐसे बहुत से उपाय हैं जो इन दोनों ही ग्रहों को अनुकूल बनाने के लिए किए जा सकते हैं। विशेषकर हनुमानजी की आराधना इन दोनों ही ग्रहों पर नियंत्रण कर अनुकूल बनाती है। इसके लिए घर में कलश स्थापित कर हनुमानजी की पूजा कर सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए। इस छोटे से उपाय से शनि और राहु दोनों ही आपको सुख देने वाले बन जाते हैं। यहां दिए गए वीडियो में भी ऐसे ही एक उपाय के बारे में बताया गया है। आप भी इस उपाय को कर अपना जीवन सुखपूर्वक बिता सकते हैं।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें


 
 









