Puja Vastu Tips: धार्मिक मान्यता है कि पूजा-स्थल से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता रहता है. वजह ये है कि पूजा-स्थल पर किए गए मंत्रों के उच्चारण और दीपक की रोशनी से आप-पास भी पॉजिटिव एनर्जी का प्रवाह बना रहता है. हालांकि पूजा-स्थल या उसके आस-पास रखी गई कुछ चीजें घर में निगेटिव एनर्जी को फैलाने का काम करती हैं. यही निगेटिव एनर्जी घर में लड़ाई-झगड़े का कारण बनती हैं. ऐसे में वास्तु शास्त्र के अनुसार जानते हैं कि घर के पूजा-स्थल पर किन चीजों को रखना अशुभ साबित होता है.
पूजा-स्थल को रखें व्यवस्थित
घर के पूजा स्थल पर अव्यवस्थित रूप से रखी गई चीजें निगेटिव एनर्जी का कारण बनती हैं. ऐसे में हमेशा यह ध्यान रखें कि पूजा-स्थल पर मौजूद पूजन सामग्रियों को व्यवस्थित ढंग से रखे जाएं. इसके साथ ही अगर मूर्तियों पर धूल जम गई है तो उसे तुरंत साफ करें. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. परिणामस्वरूप घर में सुख-शांति का माहौल कायम रहता है.
जूते-चप्पल
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के पूजा स्थल पर भूलकर भी जूते-चप्पल पहनकर ना जाएं. साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि पूजा स्थल के आसपास जूते-चप्पल रखने की कोई जगह ना हो. दरअसल ऐसा करने से घर में निगेटिव एनर्जी का वास हो जाता है.
ये भी पढ़ें: Hasta Rekha: अगर हथेली में हैं ये रेखाएं और खास निशान, तो समझिए सरकारी नौकरी है पक्की
मंदिर में ना रखें टूटी हुई मूर्तियां
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के पूजा मंदिर में देवी-देवताओं की टूटी हुई मूर्तियां नहीं होनी चाहिए. दरअसल पूजा-स्थल पर मौजूद टूटी हुई मूर्तियां शुभ फलदायी साबित नहीं होती हैं. पूजा स्थल पर टूटी-फूटी मूर्तियों के होने से नकारात्मक ऊर्जा कभी पीछा नहीं छोड़ती हैं.
चमड़े की वस्तुएं ना रखें
घर के पूजा मंदिर में चमड़े से बनी कोई भी वस्तु नहीं होनी चाहिए. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, ये घर में नकारात्मक ऊर्जा लाती हैं. साथ ही ये मंदिर के वातावरण को भी दूषित करती हैं. ऐसे में इस बात का विशेष ध्यान रखें.
पूजा-स्थल पर ना रखें डस्टबिन
घर के पूजा मंदिर के आस-पास डस्टबिन रखना अशुभ माना गया है. दरअसल यह घर में नकारात्मक ऊर्जा लाने का काम करता है. ऐसे में पूजा-स्थल को हमेशा साफ रखें और उस स्थान को गंदा करने से बचें.
यह भी पढ़ें: महिलाओं के लिए वरदान है इस 1 पेड़ का बीज, संतान-प्राप्ति की कामना शीघ्र होती है पूरी!
इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर के पूजा मंदिर में इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं नहीं रखनी चाहिए. माना जाता है कि इससे आध्यात्मिक ऊर्जा हासिल नहीं होती. साथ ही ध्यान केंद्रित करने में भी परेशानी होती है. ऐसे में पूजा-स्थल पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का इस्तेमाल करने से बचें.
हिंसात्मक तस्वीरें
वास्तु नियम के मुताबिक, घर के पूजा स्थल पर किसी भी प्रकार की ऐसी तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए, जो हिंसा, दुख या नकारात्मकता को दर्शाती हो. दरअसल ऐसी तस्वीरें घर की नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती हैं. ऐसे में इसे लेकर हमेशा अलर्ट रहें.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।