---विज्ञापन---

ज्योतिष

Numerology: बेहद समझदार और आत्मनिर्भर होते हैं इन 3 तारीखों में जन्मे लोग, कमाते हैं खूब धन

यहां एक खास मुलांक की 3 विशेष तारीखों में जन्मे लोगों की चर्चा की गई है, जो अपनी समझदारी, आत्मनिर्भरता और जबरदस्त कम्युनिकेशन स्किल्स के लिए जाने जाते हैं। आइए जानते हैं, इन 3 तारेखों में इस दुनिया में आए व्यक्तियों में और क्या-क्या गुण और विशेषताएं होती है?

Author Edited By : Shyam Nandan Updated: Apr 25, 2025 22:51

क्या आप जानते हैं कि आपकी जन्मतिथि आपके स्वभाव, करियर और भविष्य पर गहरा प्रभाव डालती है? जी हां, अंक ज्योतिष यानी नयूमरोलॉजी एक ऐसा रहस्यमय विज्ञान है, जो अंकों के ज़रिए हमारे जीवन के कई पहलुओं की झलक देता है। इसमें हर तारीख का एक खास अंक होता है जिसे मूलांक कहा जाता है।

यहां हम चर्चा कर रहे हैं मूलांक 5 की यानी वे लोग जिनका जन्म किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को हुआ हो। ये लोग अपनी समझदारी, आत्मनिर्भरता और जबरदस्त कम्युनिकेशन स्किल्स के लिए जाने जाते हैं। आइए जानते हैं, इनमें और क्या-क्या गुण और विशेषताएं होती है?

---विज्ञापन---

बुद्धि के ग्रह बुध का प्रभाव

मूलांक 5 पर ग्रहों में सबसे चतुर माने जाने वाले बुध ग्रह का प्रभाव होता है। बुध संचार, व्यापार, बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति का प्रतीक माना जाता है। यही वजह है कि इस अंक के लोग बहुत तेज़ दिमाग वाले, व्यावहारिक और अपने फैसलों में बहुत चतुर होते हैं।

ये भी पढ़ें: सपने में श्मशान देखना शुभ या अशुभ? जानें भविष्य के छिपे रहस्य और संकेत!

---विज्ञापन---

समझदार और आत्मनिर्भर व्यक्तित्व

इनकी सबसे बड़ी खासियत है इनकी बुद्धिमत्ता और आत्मनिर्भरता। ये लोग किसी पर निर्भर रहना पसंद नहीं करते। चाहे कितनी भी मुश्किल परिस्थिति क्यों न हो, ये उसका हल अपने दम पर ढूंढ ही लेते हैं। इनकी सोच हमेशा आगे की होती है और ये बहुत अच्छे प्लानर होते हैं।

आत्मविश्वास और कम्युनिकेशन स्किल्स में जबरदस्त

मूलांक 5 वाले लोगों का आत्मविश्वास भी कमाल का होता है। ये जहां भी जाते हैं, अपनी बातों से लोगों को प्रभावित कर देते हैं। कम्युनिकेशन स्किल्स इनकी सबसे बड़ी ताकत होती है। ये लोग पब्लिक स्पीकिंग, बातचीत या किसी भी तरह के सोशल इंटरैक्शन में माहिर होते हैं।

दोस्ती में दिलचस्प, निजी रिश्तों में थोड़े सतर्क

इनके पास दोस्तों की कोई कमी नहीं होती। ये हर जगह अपनी मिलनसारिता से लोगों को जोड़ लेते हैं। हालांकि, निजी रिश्तों में ये थोड़े सतर्क होते हैं और बहुत गिने-चुने लोगों से ही गहरी भावनात्मक जुड़ाव बनाते हैं।

हर दिन कुछ नया सीखने की ललक

मूलांक 5 के लोगों को नए अनुभव, यात्रा और सीखने की भूख हमेशा रहती है। ये एक जगह ज्यादा देर टिकना पसंद नहीं करते। दुनिया घूमना, नए-नए लोगों से मिलना और अलग-अलग कल्चर को समझना इन्हें बहुत भाता है।

मीडिया और सेल्स करियर में चमकते सितारे

इनका करियर भी बहुत दिलचस्प होता है। मार्केटिंग, मीडिया, टूरिज्म, पब्लिक रिलेशन, इवेंट मैनेजमेंट, सोशल मीडिया और सेल्स जैसे क्षेत्रों में ये कमाल कर सकते हैं। इन फील्ड्स में इनकी कम्युनिकेशन स्किल्स और क्रिएटिव सोच इन्हें सफलता की ऊंचाइयों तक ले जाती है।

खूब कमाते हैं, करते हैं खूब खर्च

मूलांक 5 के लोग धन कमाने में पीछे नहीं रहते। ये अवसरों को तुरंत पहचान लेते हैं और उनका भरपूर फायदा उठाते हैं। हालांकि, ये काफी खर्चीले भी होते हैं। इसलिए इन्हें पैसों की प्लानिंग सही तरीके से करनी चाहिए, नहीं तो धन आकर भी हाथ से फिसल सकता है।

ये भी पढ़ें: घर से निकलने से पहले करें ये 5 काम, हर कार्य में मिलेगी सफलता; बरकत होगी तेज

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyam Nandan

First published on: Apr 25, 2025 10:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें