---विज्ञापन---

ज्योतिष

शनि के इस नक्षत्र में जन्मे लोग बनते हैं बड़े अफसर और कलाकार, चंद्रमा भी होते हैं मेहरबान

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पुष्य नक्षत्र में जन्मे लोग बेहद भाग्यशाली होते हैं और अक्सर बड़े अफसर और कलाकार बनते हैं। आइए जानते हैं, इस नक्षत्र के जातक पर चंद्रमा क्यों मेहरबान होते है और इस नक्षत्र की विशेषताएं और गुण क्या हैं?

Author Edited By : Shyam Nandan Updated: Apr 5, 2025 17:13
saturn-nakshatra-pushya-qualities

वैदिक ज्योतिष में कर्मफल के स्वामी माने गए शनि ग्रह दो ग्रहों मकर और कुंभ के स्वामी हैं। वहीं वे 3 नक्षत्रों के अधिपति भी हैं। ये हैं – पुष्य, अनुराधा और उत्तराभाद्रपद। शनि के ये तीनों नक्षत्र बेहद प्रभावशाली है, जो जातकों को गहराई से प्रभावित करते हैं। शनि के इन तीनों नक्षत्रों में भी पुष्य नक्षत्र सबसे अनूठा और बेहद शक्तिशाली माना गया है। ऋग्वेद में पुष्य नक्षत्र को तिष्य यानी शुभ मांगलिक तारा भी कहा गया है। ज्योतिष शास्त्र कहता है कि इस नक्षत्र में जन्मे लोग बेहद भाग्यशाली होते हैं।

पुष्य नक्षत्र का ज्योतिष महत्व

वैदिक ज्योतिष में पुष्य नक्षत्र 27 नक्षत्रों में 8वां नक्षत्र माना जाता है। पुष्य का अर्थ है, पोषण करने वाला। यह नक्षत्र ज्ञान, धन और शुभता का प्रतीक है। इस दौरान किए गए कार्य सफल होते हैं, खासकर खरीदारी और निवेश के लिए. इस नक्षत्र का शासक ग्रह शनि के होने के कारण यह आयु, सुख, समृद्धि और शांति का कारक नक्षत्र माना जाता है। ज्योतिष में इस पुष्य नक्षत्र का विशेष महत्व है। अपनी विशेषता, गुण और शुभता के कारण पुष्य नक्षत्र को ‘पोषण का सितारा’, ‘देवों का नक्षत्र’ और ‘नक्षत्रराज’ भी कहते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: इन 3 राशियों के लिए हीरा और सोना से भी अधिक फायदेमंद है तांबे का छल्ला, लग जाता है धन-दौलत का अंबार

चंद्रमा भी होते हैं मेहरबान

ज्योतिष के अनुसार पुष्य नक्षत्र कर्क राशि में स्थित होता है, जिसके स्वामी चंद्रमा हैं। यही कारण है कि पुष्य नक्षत्र में जन्म लेने वाले व्यक्ति पर चंद्रमा का भी विशेष प्रभाव होता है। चंद्रमा के प्रभाव के कारण पुष्य नक्षत्र में जन्म लेने वाले व्यक्ति उदार और सहनशील होते हैं. इसके अलावा, इस नक्षत्र के लोग दूसरों की मदद करने में रुचि रखते हैं और हमेशा अपने परिवार और समाज के कल्याण के लिए काम करते हैं।

---विज्ञापन---

बनते हैं बड़े अफसर और कलाकार

यह देखा गया है कि पुष्य नक्षत्र में जन्मे लोग जीवन में खूब तरक्की करते हैं और अपनी मेहनत और लगन के बल पर सफलता प्राप्त करते हैं. इस नक्षत्र में पैदा हुए लोग अपने दम पर जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं. अक्सर इस शुभ नक्षत्र में इन दुनिया में आए व्यक्ति बड़े अधिकारी, कलाकार और सक्सेसफुल प्रोफेशनल बनते हैं।

धन-समृद्धि का नक्षत्र है पुष्य

पुष्य नक्षत्र के अधिष्ठाता स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं। बृहस्पति धन के दाता ग्रह हैं। इसलिए पुष्य नक्षत्र धन और समृद्धि के लिए भी शुभ है। माना जाता है कि इस दौरान किए गए धन से जुड़े कार्य फलदायक होते हैं. जब रविवार और गुरुवार को पुष्य नक्षत्र का योग बनता है, यह दिन खरीदारी के लिए सर्वोत्तम माना गया है।

ये भी पढ़ें: इन 3 तारीखों में जन्मी लड़कियां होती हैं हर काम में सफल, बनती हैं बेशुमार धन की मालकिन

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyam Nandan

First published on: Apr 05, 2025 05:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें