Paush Purnima 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल 2024 की पहली पूर्णिमा पौष माह की पूर्णिमा है। पंचांग के अनुसार, पौष पूर्णिमा की तिथि 25 जनवरी गुरुवार यानी कल है, ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, आज रात से ही शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएगा। पौष पूर्णिमा के दिन अद्भुत योग बनने जा रहे हैं।
शास्ज्ञों के अनुसार, पौष पूर्णिमा की तिथि सनातन धर्म में बेहद खास मानी जाती है। पौष शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पूर्णिमा भी कहा जाता है। ज्योतिषियों के अनुसार, इस साल पौष पूर्णिमा के दिन बहुत ही खास और दुर्लभ संयोग बन रहा है। आज इस खबर में जानेंगे कि पौष पूर्णिमा के दिन कौन-कौन से खास और दुर्लभ योग का निर्माण हो रहा है।
यह भी पढ़ें- सकट चौथ पर चांद को अर्घ्य देने का क्या है शुभ मुहूर्त, जानें पूजा विधि
पौष पूर्णिमा के दिन बन रहे हैं ये खास योग
पंचांग के अनुसार, पूर्णिमा के दिन गुरु पुष्य योग, अमृत सिद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग बनेगा। ज्योतिषियों के अनुसार, पौष पूर्णिमा के दिन कई ग्रहों की युति भी एक साथ होने वाली है, जिससे कुछ राशियों को अपार धन की प्राप्ति होने वाली है। आइए उन राशियों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
यह भी पढ़ें- 7 फरवरी को सूर्य करेंगे धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश, 4 राशि वालों के जीवन से दूर होगा क्लेश
पौष पूर्णिमा के दिन मिलेगा इन राशियों को धनलाभ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पौष पूर्णिमा के दिन दुर्लभ संयोग बन रहा है। इन योगों को बनने से मिथुन, कन्या, वृषभ और तुला राशि वालों को धन लाभ हो सकता है। इन राशियों को नए कारोबार में सफलता मिल सकती है। साथ ही शेयर बाजार में किए गए निवेश लाभकारी सिद्ध होगा। जो जातक नौकरी कर रहे हैं उनके प्रमोशन के योग बन रहे हैं। पौष पूर्णिमा के दिन से जातक का सुखमय जीवन की शुरुआत होगी। घर में खुशियों का आगमन हो सकता है। अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है।
यह भी पढ़ें- अगले 6 दिन के बाद बुध करेंगे नक्षत्र परिवर्तन, 3 राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
Edited By