---विज्ञापन---

ज्योतिष

Navpancham Rajyog 2026: 15 जनवरी से इन 3 राशियों का होगा भाग्योदय, नवपंचम राजयोग से होगा धनलाभ

Navpancham Rajog 2026: वैदिक ज्योतिष के अनुसार, ग्रहों के गोचर और स्थिति से कई शुभ-अशुभ योग का निर्णाम होता है इसका असर राशि जातकों पर पड़ता है. 15 जनवरी 2026 को नवपंचम राजयोग का बनना इन राशियों के लिए शुभ होगा.

Author Edited By : Aman Maheshwari
Updated: Dec 24, 2025 07:35
इन 3 राशियों का होगा भाग्योदय
Photo Credit- News24GFX
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Navpancham Rajog 2026: साल 2026 की शुरुआत में ग्रहों की स्थिति से कई शुभ योग बन रहे हैं इसके शुभ प्रभाव से लोगों को लाभ होगा. 15 जनवरी 2026 को बुध और अरुण ग्रह यानी यूरेनस एक-दूसरे के 120 डिग्री पर होंगे. इस स्थिति में नवपंचम राजयोग का निर्माण करेंगे. इस शुभ योग के बनने से व्यक्ति के जीवन में धन लाभ और करियर में तरक्की के योग बनते हैं. नवपंचम राजयोग बनने के दौरान बुध ग्रह मकर राशि में और अरुण ग्रह वृषभ राशि में एक-दूसरे से नवम और पांचवे भाव में होंगे. इस शुभ योग से 3 राशियों के लोगों को अपार धनलाभ मिलेगा.

नवपंचम राजयोग से इन राशियों को होगा लाभ

मकर राशि

---विज्ञापन---

जनवरी 2026 में नवपंचम राजयोग के बनने से मकर राशि के लोगों के अच्छे दिन शुरू होंगे. आपको अचानक से धनलाभ मिल सकता है. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है. नौकरी करने वाले लोगों को प्रमोशन और सैलरी बढ़ने की खुशखबरी मिल सकती है. आपके जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी और मान-सम्मान में वृद्धि होगी.

ये भी पढ़ें – New Year 2026 Rashifal: बेहद खास और शुभ संयोग में उगेगा नए साल का सूरज, इन 3 राशियों के खुलेंगे भाग्य के द्वार

---विज्ञापन---

मिथुन राशि

मिथुन राशि के लोगों के लिए यह नवपंचम राजयोग लाभकारी होगा. इस शुभ नवपंचम राजयोग के बनने से कारोबार में तरक्की मिलेगी. आपको करियर में आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे. व्यापार करने वाले लोगों के लिए समय अच्छा होगा. आपको पुराने निवेश से तगड़ा फायदा हो सकता है. नौकरी की तलाश में लगे लोगों को नई नौकरी मिल सकती है.

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए समय अच्छा रहेगा. नवपंचम राजयोग के प्रभाव से आय के साधन में वृद्धि होगी. आपको निवेश करने से लाभ मिलेगा. आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और प्रमोशन मिल सकता है. पारिवारिक जीवन सुखमय होगा. आपकी कोई पुरानी अधूरी मनोकामना पूरी हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Dec 24, 2025 07:35 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.