Namak Ke Upay: ज्योतिष में कई ऐसे टोने-टोटके बताए गए हैं जिन्हें आजमा कर आप सोए भाग्य को जगा सकते हैं। इन्हें करने में आपको ज्यादा खर्चा नहीं करना होता। सबसे बड़ी बात, इन्हें करना बहुत आसान है और ये तुरंत असर दिखाते हैं। इन उपायों को करने के लिए आप नमक, लौंग, पान या सुपारी का प्रयोग कर सकते हैं।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नमक में प्रचंड पॉजिटिव एनर्जी होती है।यह किसी भी तरह की नेगेटिव एनर्जी को न्यूट्रेलाइज कर सकता है। यही कारण है कि बहुत से ज्योतिषी तंत्र-मंत्र का असर दूर करने के लिए इसके उपाय बताते हैं। जानिए नमक से जुड़े ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: अगर सुबह उठते ही दिख जाएं घर में चींटियां तो जल्द मिलेगी ये बड़ी खुशखबरी
नमक के इन उपायों को करते ही दूर होगी हर मुश्किल (Namak Ke Upay)
- यदि घर में आर्थिक समस्याएं आ रही हैं तो एक कांच के ग्लास में पानी भरें। इस पानी में एक चम्मच नमक घोलकर इसे घर के नैऋत्य कोण (साउथ-वेस्ट दिशा) में रख दें। बहुत जल्दी सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी।
- घर में पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता हो तो एक कांच की कटोरी में सेंधा नमक भर दें। इस कटोरी को बेडरूम में रख दें। इस प्रत्येक 10 से 15 दिन में पुराने नमक को हटाकर नया नमक भर दें। नमक का यह टोटका दाम्पत्य जीवन में मनमुटाव दूर कर मधुरता लाएगा।
- कई बार लाख प्रयास करने के बाद भी घर में बरकत नहीं आ पाती है। इस स्थिति से निपटने के लिए एक कांच की प्याली में सेंधा नमक भरकर उसमें पांच साबुत लौंग डाल दें। इस प्याली को ऐसे स्थान पर रखें जहां उस पर सभी की नजर पड़ सकें। इस उपाय को करते ही घर में बरकत आने लगती है।
यह भी पढ़ें: Mangalwar ke Totke: मंगल को करें हनुमानजी के ये उपाय, तुरंत हर समस्या होगी दूर
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।