---विज्ञापन---

बेहद चमत्कारी है इस 1 पेड़ का बीज, कहीं से भी मिल जाए तो चमक जाती है किस्मत

Nagkesar Beej: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में वनस्पतियों से जुड़े कई उपाय धन लाभ के लिए बताए गए हैं। कुछ चीजें देखने में तो कुछ खास नहीं होती, लेकिन जब उसकी मदद से होने वाले चमत्कारों पर विश्वास करें तो वाकई आश्चर्यचकित हो जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र में नागकेसर के बीज (Nagkesar Beej Benefits) के कई […]

Edited By : Dipesh Thakur | Updated: Aug 12, 2023 11:43
Share :
Nagkesar Beej, Nagkesar Beej Benefits, Nagkesar ke Fayde, Maa Lakshmi
बेहद चमत्कारी है इस 1 पेड़ का बीज, कहीं से भी मिल जाए तो चमक जाती है किस्मत

Nagkesar Beej: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में वनस्पतियों से जुड़े कई उपाय धन लाभ के लिए बताए गए हैं। कुछ चीजें देखने में तो कुछ खास नहीं होती, लेकिन जब उसकी मदद से होने वाले चमत्कारों पर विश्वास करें तो वाकई आश्चर्यचकित हो जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र में नागकेसर के बीज (Nagkesar Beej Benefits) के कई चमत्कारों के बारे में बताया गया है। मान्यता है कि नागकेसर-बीज से ज्योतिषीय उपाय (Astrological Remedies) से जीवन में परिवर्तन दिखने लगता है। वैसे तो नागकेसर के बीज का मिलना इतना आसान नहीं है। लेकिन अगर यह कहीं से भी मिल जाए तो कहते हैं किस्मत चमकते देर नहीं लगती। साथ ही साथ मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की कृपा से किस्मत के बंद दरवाजे खुल जाते हैं। आइए जानते हैं नागकेसर का बीच किस प्रकार एक वरदान के समान साबित हो सकता है।

नागकेशर का बीज है बेहत चमत्कारी | Nagkesar Beej

वैसे तो नागकेसर का बीज (Nagkesar Beej) एक ऐसी वनस्पति है जिसे आसानी से प्राप्त नहीं किया जा सकता। लेकिन अगर कहीं से भी इस पेड़ का बीज मिल जाए तो कहते हैं कि किस्मत चमकने में देर नहीं लगती। नागकेसर का बीज (Nagkesar Beej ke Fayde) देखने में काली मिर्च के दाने की तरह होती है। ज्योषित में नागकेसर के बीज का खास महत्व बताया गया है। यही वजह है कि इसका इस्तेमाल पूजा-पाठ में भी किया जाता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 19 साल बाद 16 अगस्त को बनेगा खास संयोग, इन 4 राशियों के लोग होंगे अमीर! बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

नागकेसर बीज के ज्योतिषीय उपाय | Astrological Remedies of Nagkesar Beej

अगर घर में बेवजह कलह और क्लेश होते हैं तो इसे दूर करने के लिए इस बीज का लेप बनाकर उसे माथे पर लगाना चाहिए। कहा जाता है कि नियमित तौर पर इस बीज का लेप लगाने से हर प्रकार की बलाएं टल जाती हैं। इसके अलावा घर के लड़ाई-झगड़े जल्द ही खत्म हो जाते हैं। जिससे घर में फिर से खुशहाली कायम हो जाती है।

---विज्ञापन---

अगर कठिन परिश्रम करने के बाद पैसा नहीं टिक रहा है या घर की आर्थिक तंगी से परेशान हो चुके हैं तो किसी शुभ मुहूर्त में नागकेसर (Nagkesar) और 5 सिक्के लेकर पहले उसकी पूजा-अर्चना करें। इसके बाद इसे किसी लाल रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी या दुकान के गल्ले में रख दें। मान्यता है नागकेसर-बीज (Nagkesar Beej) के इस उपाय से धन की कमी तुरंत दूर हो जाती है। इसके अलावा धन लाभ के लिए नागकेसर का दूसरा उपाय यह है कि किसी शुभ दिन पर एक पीले रंग के कपड़े में नागकेसर, सुपारी, हल्दी की एक गांठ, अक्षत (चावल) और एक सिक्के को लपेटकर घर में धन रखने वाले स्थान पर रख दें। ऐसा करने से आपको कभी धन दिक्कत नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: Lucky Zodiac: इन 4 राशि वालों पर हमेशा मेहरबान रहती हैं मां लक्ष्मी, मिलता है राजा जैसा सुख

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

HISTORY

Edited By

Dipesh Thakur

First published on: Aug 12, 2023 11:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें