---विज्ञापन---

ज्योतिष

Name Astrology: क्या आपके बॉयफ्रेंड/हस्बैंड का नाम इन अक्षरों से होता है शुरू? तो जीवनभर परेशान रहना पक्का

Naam Jyotish Shastra: कोई भी रिश्ता तब तक चलता है, जब तक दोनों पार्टनर की तरफ से प्रयास किए जाते हैं। यदि एक साथी भी ये डोर छोड़ देता है, तो रिश्ता ज्यादा समय नहीं चल पाता है। चलिए जानते हैं उन अक्षरों के बारे में, जिन लड़कों का नाम इनसे शुरू होता है, उनका साथी उनके साथ कभी खुश नहीं रहता है। इनके स्वभाव के कारण आए-दिन इनकी लव लाइफ में परेशानियां उत्पन्न होती हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nidhi Jain Updated: Jul 3, 2025 13:22
Name Astrology
सांकेतिक फोटो, Credit- News24 Graphics

Naam Jyotish Shastra: नाम सिर्फ एक व्यक्ति की पहचान नहीं होती है, बल्कि ये उसके व्यक्तित्व, स्वभाव और भाग्य का आईना होता है। नाम ज्योतिष की मानें तो प्रत्येक व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर उसके जीवन के हर एक पहलू पर गहरा प्रभाव डालता है। इसी वजह से माता-पिता अपने बच्चे का नाम सोच-समझकर व पंडितों द्वारा निकाले गए शब्द से रखते हैं। नाम के पहले अक्षर से व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ पता चलता है। यहां तक कि व्यक्ति की खामियों के बारे में भी पता चल सकता है।

आज हम आपको नाम ज्योतिष की मदद से उन अक्षरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे यदि किसी लड़के का नाम शुरू होता है, तो उनके लव रिलेशनशिप में आने और शादी के बाद खुश व संतुष्ट रहने की संभावना कम होती है। दरअसल, ये लड़के जल्दी से एडजस्ट नहीं कर पाते हैं, बल्कि अपने विचार सामने वाले व्यक्ति पर थोपने की कोशिश करते हैं, जिस कारण ये अपनी लव लाइफ से संतुष्ट नहीं हो पाते हैं।

---विज्ञापन---

जल्दी से नहीं कर पाते एडजस्ट 

नाम ज्योतिष शास्त्र यानी नेम एस्ट्रोलॉजी के अनुसार, जिन लड़कों का नाम E, F, H, I या J से शुरू होता है, वो अपने में खुश रहते हैं। ये अपना जीवन अपने हिसाब से जीना पसंद करते हैं। इन्हें किसी भी तरह की पाबंदी बर्दाश्त नहीं होती है। ये लड़के रिलेशनशिप में जल्दी से एडजस्ट नहीं हो पाते हैं, बल्कि अपने विचारों को अपने पार्टनर पर थोपने की कोशिश करते हैं। इनका पार्टनर भी इनसे खुश व संतुष्ट नहीं रहता है। किसी न किसी चीज को लेकर इनसे उन्हें शिकायत रहती ही है।

खासकर शादी के बाद इनके खुश व संतुष्ट रहने की संभावना कम होती है। इसके अलावा इन लोगों का स्वभाव काफी जिद्दी होता है। ये लोग आसानी से अपनी जिद नहीं छोड़ते हैं, बल्कि उसे पूरा करने के लिए तमाम कोशिशें करते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Love Rashifal: शुक्रवार को तुला राशि में गोचर करेंगे चंद्र, जानें 12 राशियों की लव लाइफ पर कैसा होगा असर?

लड़ाकू स्वभाव के होते हैं ये लड़के

जिन लड़कों का नाम M, P, S या U अक्षर से शुरू होता है, उनका स्वभाव लड़ाकू होता है। ये लोग बात-बात पर चिड़ जाते हैं और गुस्सा करने लगते हैं। इस कारण इनकी जल्दी से किसी से दोस्ती नहीं होती है। यदि इनके दोस्त बन भी जाते हैं, तो वो इनसे दूर रहने का ही प्रयास करते हैं। ये लोग आसानी से एडजस्ट नहीं कर पाते हैं, बल्कि चीजों से बहुत जल्दी उब जाते हैं और समस्याओं से भागने लगते हैं।

ये भी पढ़ें- Ho’oponopono Prayer क्या है? जानें 4 लाइनों से कैसे पूरी हो सकती है कोई भी इच्छा

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी नाम शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jul 03, 2025 01:22 PM

संबंधित खबरें