---विज्ञापन---

ज्योतिष

Name Astrology: महाआलसी होते हैं इन अक्षरों से शुरू होते हैं जिनके नाम, क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र?

Name Astrology: कभी न कभी आपका भी कुछ काम करने का मन नहीं करता होगा। लेकिन जब ये रोजाना होने लगे और एक आदत बन जाए तो व्यक्ति को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ता है। चलिए जनाते हैं उन लोगों के बारे में, जिनमें ये आदत सबसे ज्यादा पाई जाती है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nidhi Jain Updated: Jun 28, 2025 13:20
Name Astrology
सांकेतिक फोटो, Credit- News24 Graphics

Name Astrology: नाम व्यक्ति की पहचान होती है, जिसके द्वारा उसे जाना और पहचाना जाता है। वहीं, नाम ज्योतिष की मानें तो व्यक्ति के नाम का उसके स्वभाव और जीवन पर भी प्रभाव पड़ता है। व्यक्ति के नाम से ही उसकी राशि तय होती है, जिसकी मदद से राशिफल देखा जाता है। राशि के अलावा नाम के पहले अक्षर से भी व्यक्ति के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है।

नाम ज्योतिष शास्त्र की मदद से आज हम आपको उन अक्षरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे शुरू होने वाले नाम के लोगों को महाआलसी माना जाता है। ये लोग मेहनत से दूर भागते हैं और हर काम को कल पर टाल देते हैं। इसी वजह से कई बार इन्हें जीवन में सफलता नहीं मिलती है।

---विज्ञापन---

टाइम पर कभी नहीं करते कोई काम

नेम एस्ट्रोलॉजी के अनुसार, जिन लोगों का नाम A, L, P, R, S या V अक्षर से शुरू होता है, वो महाआलसी होते हैं। ये लोग समय पर कोई काम नहीं करते हैं बल्कि हर कार्य को कल पर छोड़ देते हैं। इस कारण कई बार ये लोगों से पीछे भी रह जाते हैं।

इन लोगों का कोई सपना नहीं होता है। ये मेहनत नहीं करना चाहते हैं बल्कि पूरे दिन आराम करना ज्यादा पसंद करते हैं। इसके अलावा ये लोग नौकरी में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं बल्कि काम से दूर भागते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Ho’oponopono Prayer क्या है? जानें 4 लाइनों से कैसे पूरी हो सकती है कोई भी इच्छा

कभी नहीं देते अपने साथी को धोखा

जिन लोगों का नाम C, E, M, N, या V से शुरू होता है, वो अपने प्रेमी व जीवनसाथी से बहुत प्यार करते हैं। ये लोग अपना हर रिश्ता दिल से निभाते हैं और सामने वाले व्यक्ति को खुश रखने की आखिरी समय तक कोशिश करते हैं। रिश्ते को बचाने के लिए गलती न होने पर भी ये लोग माफी मांग लेते हैं।

ये बहुत समझदार होते हैं और जल्दी से किसी की बातों में नहीं आते हैं। ये कभी कुछ ऐसा नहीं करते, जिसके कारण इनके साथी को तकलीफ हो और कभी अपने साथी को धोखा नहीं देते हैं।

ये भी पढ़ें- Love Rashifal: शनिवार को गुरु करेंगे नक्षत्र परिवर्तन, जानें 12 राशियों की लव लाइफ पर कैसा पड़ेगा प्रभाव?

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी नाम शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jun 28, 2025 01:20 PM

संबंधित खबरें