Mokshada Ekadashi 2024: सनातन धर्म के लोगों के लिए साल में आने वाली प्रत्येक एकादशी के व्रत का खास महत्व है। साल में कुल 24 बार एकादशी का व्रत रखा जाता है। हर एक एकादशी तिथि पर भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। वैदिक पंचांग के अनुसार, हर साल मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोक्षदा एकादशी का उपवास रखा जाता है। इस एकादशी को मोक्ष देने वाली एकादशी भी कहा जाता है।
धार्मिक मान्यता के अनुसार, जो लोग सच्चे मन से मोक्षदा एकादशी का व्रत रखते हैं, उन्हें पापों से मुक्ति मिलती है। मोक्षदा एकादशी के दिन गीती जयंती भी मनाई जाती है, क्योंकि इसी दिन भगवान कृष्ण ने कुरुक्षेत्र के मैदान में अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया था। इस साल मोक्षदा एकादशी के दिन 5 दुर्लभ योग बन रहे हैं, जिसके कारण कुछ लोगों को लाभ होगा। चलिए जानते हैं मोक्षदा एकादशी के दिन किन-किन लोगों की किस्मत का सितारा चमक सकता है।
11 दिसंबर को कौन-कौन से योग बन रहे हैं?
वैदिक पंचांग के अनुसार, इस बार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की मोक्षदा एकादशी तिथि का आरंभ 11 दिसंबर 2024 को सुबह 3 बजकर 42 मिनट से हो रहा है, जिसका समापन 12 दिसंबर 2024 को देर रात 1 बजकर 9 मिनट पर होगा। उदायतिथि के आधार पर इस साल मोक्षदा एकादशी का व्रत 11 दिसंबर 2024 को रखा जाएगा।
एकादशी व्रत का पारण 12 दिसंबर 2024 को सुबह 7 बजकर 5 मिनट से 9 बजकर 9 मिनट के बीच करना शुभ रहेगा। 11 दिसंबर को भद्रावास, रवि, वरीयान, वणिज और विष्टि योग का दुर्लभ संयोग बन रहा है।
इन 3 राशियों को होगा लाभ!
मेष राशि
मोक्षदा एकादशी पर बनने वाले 5 दुर्लभ योग से मेष राशि के जातकों को सबसे ज्यादा लाभ होने की संभावना है। इन योग के प्रभाव से नौकरीपेशा जातकों का आत्मविश्वास बढ़ेगा। छात्र वर्ग पहले के मुकाबले ज्यादा धैर्यवान और संयमित होंगे। व्यापारियों को नए ग्राहक प्राप्त होंगे, जिससे मुनाफा बढ़ेगा और आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी। जिन लोगों की उम्र 50 से ज्यादा है, सर्दी में उनकी सेहत सही रहेगी।
धनु राशि
भगवान विष्णु के आशीर्वाद से दुकानदार और कारोबारियों को धन की प्राप्ति हो सकती है। अविवाहित जातकों को उनके व्रत का फल मिलेगा। जल्द रिश्ता तय हो सकता है। छात्रों की बुद्धि का विकास होगा। भाग्य से मिल रहे साथ के कारण नौकरीपेशा जातक किसी भी समस्या का समाधान आसानी से ढूंढ लेंगे। इससे कार्यक्षेत्र में सम्मान मिलेगा।
वृश्चिक राशि
शादीशुदा जातकों का साथी उनकी कोई पुरानी इच्छा पूरी कर सकता है। सहकर्मियों के अलावा बॉस भी नौकरीपेशा जातकों के काम से बहुत खुश होंगे, जिससे मानसिक शांति मिलेगी। इसके अलावा बॉस आपका जल्द प्रमोशन भी कर सकते हैं। श्री हरि के आशीर्वाद से दुकानदार और कारोबारियों की आर्थिक स्थिति आने वाले दिनों में मजबूत रहेगी।
ये भी पढ़ें- Chandra Gochar: 43 दिन बाद चंद्र करेंगे वृषभ राशि में गोचर, इन 3 राशियों को होगा लाभ, बढ़ेगी धन-संपत्ति!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।