---विज्ञापन---

ज्योतिष

Mesh Rashi Subha Ratna: मेष राशि के जातकों को सूट करते हैं ये रत्न, इन्हें धारण करने से दूर होंगी मुश्किलें

Lucky Gemstone for Aries People: रत्न शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति के लिए राशि के अनुसार रत्न धारण करना शुभ होता है. आज आपको बताएंगे कि, मेष राशि के जातकों को किन रत्न को धारण करना चाहिए.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 28, 2025 09:15
Lucky Gemstone for Aries People
Credit- Social Media

Lucky Gemstone: राशि के अनुसार, व्यक्ति पर पड़ने वाले प्रभाव और उसके दिन के बारे में जान सकते हैं. ऐसे ही राशि अनुसार, कई उपाय भी किए जा सकते हैं. रत्न शास्त्र में कई रत्नों के बारे में बताया है जिन्हें धारण करने से लाभ मिलता है. मेष राशि के जातकों के लिए कौन सा रत्न शुभ होता है इस बारे में आपको बताते हैं.

राशि के मुताबिक, रत्न धारण करने से जीवन को सकारात्मक दिशा मिलती है और बिगड़े काम बनते हैं. रत्न शास्त्र के अनुसार, कुंडली का अध्ययन करने के बाद ही ज्योतिषी की सलाह पर ही रत्न धारण करने चाहिए. आपकी मेष राशि है तो आप इन रत्न में से कोई रत्न धारण कर सकते हैं. लेकिन पहले ज्योतिषी से सलाह अवश्य लें.

---विज्ञापन---

मेष राशि के लिए शुभ रत्न (Lucky Gemstone For Aries)

मूंगा रत्न

मेष राशि के स्वामी ग्रह मंगल ग्रह हैं. मंगल को ऊर्जा, साहस और संघर्ष का प्रतीक माना जाता है. कुंडली में मंगल के कमजोर होने पर जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मेष राशि के जातक मूंगा रत्न धारण कर सकते हैं. यह रत्न मंगल ग्रह से जुड़ा हुआ माना जाता है. मूंगा धारण करने से मंगल की ऊर्जा बढ़ती है. मूंगा रत्न धारण करने से धन, समृद्धि और मानसिक शांति प्राप्त होती है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें – Mata Rani Ke Bhajan: भक्ति भाव में डूबने के लिए जरूर गाएं माता रानी के ये भजन, शारदीय नवरात्रि का पर्व बनेगा खास

हीरा रत्न

जीवन में समृद्धि और सफलता के लिए मेष राशि के जाातक हीरा धारण कर सकते हैं. यह रत्न कुंडली में मौजूद बुरे प्रभावों को कम करने में मदद करता है. हीरा धारण करने से जीवन में सकारात्मकता आती है. किसी भी प्रकार के कार्य में रुकावट दूर होती है.

अन्य रत्न

ज्योतिषी से कुंडली का अध्ययन कराने के बाद मेष राशि के जातक अन्य रत्न भी धारण कर सकते हैं. मेष राशि के लोगों को ब्लडस्टोन, नीलम, पुखराज और सूर्यकांत मणि धारण करना भी शुभ माना जाता है. आप इन रत्न को कुंडली में ग्रहों की स्थिति का अध्ययन कर धारण कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Sep 28, 2025 09:13 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.