Budh Gochar 2024: ज्योतिष शास्त्र में बुद्धि, वाणी, व्यापार और धन आदि के स्वामी बुध का विशेष स्थान है। जब-जब बुध का राशि और नक्षत्र परिवर्तन होता है, तो उसका सीधा असर 12 राशियों के जातकों की जेब, सेहत और लव लाइफ पर पड़ता है। जहां कुछ लोगों के लिए बुध का गोचर अशुभ रहता है, तो कुछ लोगों की परेशानियां पहले से ज्यादा बढ़ भी जाती हैं।
वैदिक पंचांग के अनुसार, बीते दिन 23 अक्टूबर 2024 को सुबह 04 बजकर 06 मिनट पर ग्रहों के राजकुमार बुध ने गोचर कर लिया है। इस बार बुध ने स्वाति नक्षत्र में से निकलकर विशाखा नक्षत्र में कदम रखा है। चलिए जानते हैं बुध का विशाखा नक्षत्र में गोचर करना किन तीन राशियों के लोगों के लिए अच्छा नहीं रहा है।
वृषभ राशि
ग्रहों के राजकुमार बुध के नक्षत्र परिवर्तन का अशुभ प्रभाव वृषभ राशि के जातकों के ऊपर पड़ेगा। छात्रों का पढ़ाई में मन नहीं लगेगा, जिसके कारण परीक्षा में अच्छे नंबर नहीं आएंगे। नौकरीपेशा जातकों को ऑफिस में बॉस की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा, जिसके चलते कुछ दिनों तक मूड कुछ खास अच्छा नहीं रहेगा। जिन लोगों की खुद की दुकान है, उनके मुनाफे में कमी आएगी।
ये भी पढ़ें- Dhanteras 2024: धनतेरस की रात चुपचाप करें दीये का ये उपाय, सालभर पैसों से भरी रहेगी जेब!
तुला राशि
बुध का नक्षत्र परिवर्तन करना तुला राशि के जातकों के लिए कुछ अच्छा नहीं रहेगा। छात्रों को करियर में आगे बढ़ने का कोई रास्ता नहीं दिखेगा, जिसके कारण मानसिक तनाव रहेगा। इसके अलावा पिता जी की नाराजगी का भी सामना करना पड़ेगा। नौकरीपेशा जातकों की तबीयत बाहर का खाना खाने की वजह से खराब हो सकती है। इसके अलावा मौसमी बीमारियों के होने का खतरा भी बना रहेगा।
मीन राशि
कारोबारियों की मेन डील पूरी न होने के कारण कारोबार में बड़ा घाटा हो सकता है। जिन लोगों की खुद की दुकान है, उनके घर में चोरी होने की संभावना है। वहीं जो लोग नौकरी करते हैं, उन्हें जॉब से निकाला जा सकता है। पुराने निवेश से मीन राशि के जातकों को मनचाहा लाभ नहीं होगा, जिसके कारण भविष्य के लिए बनाई गई योजनाएं समय पर पूरी नहीं हो पाएंगी। वहीं जिन लोगों की शादी पक्की हो चुकी है, उनका रिश्ता विवाह होने से पहले ही टूट सकता है।
ये भी पढ़ें- Grah Gochar: 28 नवंबर तक पैसों को तरसेंगी ये 3 राशियां! राहु-सूर्य समेत 5 ग्रहों की बदलेगी चाल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।