इन उपायों से भी घर में बनी रहेगी बरकत
- अगर आपका धन कहीं अटका हुआ है या आपने किसी को उधार दिया है और वह व्यक्ति आपका धन वापस नहीं कर रहा है, तो उसे वापस पाने के लिए लौंग का ये उपाय (long ke totke) करें। पूर्णिमा या अमावस्या की रात्रि के समय कपूर और 21 लौंग से मां लक्ष्मी का ध्यान करते हुए हवन करें। मां लक्ष्मी के सामने पूर्ण विश्वास के साथ प्रार्थना करें।
- अगर आप कोई कार्य करते हैं और वह बनते-बनते रह जाता है तो शनिवार के दिन तेल का दीपक जलाएं और उसमें दो जोड़े लौंग के डाल दें। उस दीपक को घर के अंधेरे कोने में रखें, जिससे वहां प्रकाश हो जाए। इससे नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं। यह उपाय नियमित रुप से हर शनिवार को करें। इससे आपके बिगड़ते हुए कार्य पूरे होते हैं। घर में शुभ कार्य होने लगते हैं, साथ ही यदि कोई व्यक्ति बीमार है तो वह भी स्वस्थ होने लगता है।
- प्रतिदिन मां लक्ष्मी की पूजा करें और पूजा करते समय माता लक्ष्मी हर दिन गुलाब के फूल और एक जोड़ा लौंग (दो कली लौंग) भी माता लक्ष्मी को अर्पित करें। कम से कम यह उपाय हर शुक्रवारके दिन अवश्य करें। इससे घर में बरकत बनी रहती है। मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।
- शुक्रवार के दिन किसी लाल कपड़े में 5 कौड़ियां और 5 लौंग रखकर बांध दें। इस पोटली को धन रखने के स्थान या तिजोरी में रखें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से धन की बरकत होती है।
पंडित सुधांशु तिवारी ” ज्योतिषाचार्य”
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
---विज्ञापन---