---विज्ञापन---

ज्योतिष

Mangal Gochar: अगस्त नहीं सितंबर में मिलेगी इन 3 राशियों को सफलता, 3 बार होगा मंगल गोचर

Mangal Gochar 2025: अगले महीने सितंबर में ग्रहों के सेनापति मंगल एक बार राशि गोचर और दो बार नक्षत्र गोचर करेंगे। चलिए जानते हैं मंगल गोचर के सही समय और राशियों पर उसके प्रभाव के बारे में।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nidhi Jain Updated: Aug 11, 2025 08:52
Mangal Gochar 2025
सांकेतिक फोटो, Credit- News24 Graphics

Mangal Gochar 2025: सितंबर 2025 का महीना बेहद खास है क्योंकि इस दौरान कई प्रभावशाली ग्रहों का राशि व नक्षत्र गोचर हो रहा है। यहां तक कि ग्रहों के सेनापति भी इस महीने तीन बार गोचर करेंगे। शास्त्रों में बताया गया है कि जब भी मंगल देव की चाल बदलती है तो उसके कारण लोगों के जीवन में तो बदलाव आता ही है, साथ ही प्रकृति में भी बदलाव देखने को मिलता है। दरअसल, मंगल ग्रह को साहस, शक्ति, भूमि, बिजली, ऊर्जा, युद्ध और खून का दाता माना जाता है।

द्रिक पंचांग के अनुसार, 3 सितंबर 2025 को शाम 06:04 मिनट पर मंगल देव चित्रा नक्षत्र में गोचर करेंगे, जहां पर वह 23 सितंबर की रात 09:08 मिनट तक रहने वाले हैं। 23 सितंबर को मंगल देव स्वाती नक्षत्र में गोचर करेंगे। हालांकि इस बीच 13 सितंबर 2025 को देर रात 09:34 मिनट पर मंगल का तुला राशि में गोचर होगा। चलिए जानते हैं सितंबर में मंगल के डबल नक्षत्र परिवर्तन और एक बार राशि गोचर करने से किन-किन राशियों को लाभ होने के योग हैं।

---विज्ञापन---

मेष राशि

मंगल की प्रिय राशि मेषवालों के लोगों के लिए सितंबर का महीना अच्छा रहेगा। आए-दिन नई चुनौतियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। ऐसे में आप अपने काम को पूरे फोकस के साथ पूरा करेंगे। बिजनेसमैन अपने फैसलों को लेकर संतुष्ट रहेंगे और डटकर हर परेशानी का सामना करेंगे। इसके अलावा निजी संबंधों को लेकर आप संतुष्ट होंगे और परिवारवालों पर ध्यान देंगे। इससे आपका अपने घरवालों से रिश्ता मजबूत होगा।

ये भी पढ़ें- Yuti 2025: 21 अगस्त से ये 3 राशियां लेंगी राहत की सांस, मिथुन राशि में भंग होगी गुरु-शुक्र की युति

---विज्ञापन---

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि को मंगल की प्रिय राशियों में से एक माना जाता है, जिसके जातकों के लिए सितंबर का महीना बहुत अच्छा रहेगा। नौकरी कर रहे जातकों को अपनी कार्यशैली को सुधारने का मौका मिलेगा। पैसे कमाने के नए तरीके खोजने के प्रयास कारोबारियों के सफल होंगे। जबकि दुकानदारों को किसी बढ़िया जगह से धन लाभ हो सकता है।

कुंभ राशि

उम्रदराज जातक सितंबर माह में अपने स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा चिंता न करें क्योंकि सेहत से जुड़ी कोई बड़ी समस्या आपको परेशान नहीं करेगी। दुकानदारों के बैंक बैलेंस में वृद्धि होगी, जिसके बाद वो माता-पिता को कोई महंगी चीज गिफ्ट में दे सकते हैं। सितंबर का महीना कारोबारियों के लिए धन कमाने के लिहाज से बेहद खास है। इसलिए हर मौके का फायदा उठाएं।

ये भी पढ़ें- Video: 31 अगस्त तक परेशान ही रहेंगे इस राशि के लोग; सूर्य, मंगल, बुध, गुरु और शुक्र गोचर का पड़ेगा प्रभाव

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Aug 11, 2025 08:50 AM

संबंधित खबरें