Mangal Gochar 2025: ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह का गोचर कई राशियों के जीवन पर प्रभाव डालेगा. मंगल ग्रह को ऊर्जा, भाई, भूमि, शक्ति, साहस, पराक्रम, शौर्य का कारक माना जाता है. 27 अक्टूबर को मंगल ग्रह का गोचर स्वराशि वृश्चिक में होने वाला है. मंगल के वृश्चिक राशि में गोचर करने से कई राशियों का अच्छा समय शुरू होगा. इन लोगों को करियर और कारोबार में लाभ मिलेगा और खूब धनलाभ होगा. चलिए आपको मंगल गोचर से किन राशियों को लाभ होगा इसके बारे में बताते हैं.
तुला राशि
मंगल का वृश्चिक राशि में प्रवेश करना तुला वालों के लिए अच्छा समय लेकर आएगा. तुला वालों के जीवन में सफलता के योग बनेंगे. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और करियर के क्षेत्र में आपको तरक्की मिलेगी. नौकरी में प्रमोशन हो सकता है और व्यापार कर रहे जातकों को अपार लाभ मिलेगा. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
वृश्चिक राशि
मंगल का गोचर वृश्चिक राशि में ही हो रहा है. मंगल आपकी लग्न भाव में संचरण करेंगे. भाग्य का साथ मिलेगा और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. विवाह के लिए रिश्ता देख रहे हैं तो आपको योग्य रिश्ता मिल सकता है. नौकरी पेशा लोगों को प्रमोशन मिलने के योग बन रहे हैं.
मीन राशि
मीन राशि के लिए मंगल ग्रह का गोचर सुख-सुविधाओं में वृद्धि का कारण बन सकता है. वाहन और प्रोपर्टी का सुख प्राप्त होगा और व्यापार में लाभ होगा. जीवन में चला आ रहा कोई लंबा विवाद समाप्त हो सकता है इससे आपको अच्छा लगेगा. व्यापार में नई डील होने से आपको तगड़ा लाभ हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.