---विज्ञापन---

ज्योतिष

Mahashivratri 2025: शिव-पार्वती की कृपा से बनेगी इन नाम वालों की जोड़ी, महाशिवरात्रि पर इंतजार होगा खत्म!

Mahashivratri 2025: वैदिक शास्त्र की मदद से आज हम आपको उन अक्षरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें इस साल महाशिवरात्रि पर सच्चा प्यार मिल सकता है। वहीं जो लोग विवाहित हैं, उनकी लाइफ में खुशियां बढ़ेंगी और मनमुटाव कम होंगे।

Author Edited By : Nidhi Jain Updated: Feb 22, 2025 16:20
Mahashivratri 2025
इन लोगों को मिलेगा सच्चा प्यार!

Mahashivratri 2025: सनातन धर्म के लोगों के लिए महाशिवरात्रि के दिन का खास महत्व है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, प्राचीन काल में महाशिवरात्रि यानी माघ पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन शिव जी और माता पार्वती का मिलन हुआ था। इसलिए जो व्यक्ति इस दिन शिव जी और देवी पार्वती की सच्चे मन से पूजा करते हैं, उनकी लाइफ में प्रेम बना रहता है। साथी संग रिश्ता मजबूत होता है और दांपत्य जीवन में प्यार बढ़ता है। वहीं सिंगल लोगों को योग्य साथी मिलने की संभावना बढ़ जाती है। साल 2025 में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि मनाई जाएगी।

वैदिक शास्त्र के अनुसार, इस साल महाशिवरात्रि पर कुछ सिंगल लोगों को उनका सच्चा प्यार मिल सकता है। वहीं जो लोग शादीशुदा हैं या लव रिलेशनशिप में हैं, उनके जीवन में प्रेम बढ़ेगा और उनका रिश्ता मजबूत होगा। चलिए जानते हैं इस बार महाशिवरात्रि पर किन नाम वालों की जोड़ी बन सकती है।

---विज्ञापन---

किन लोगों को मिलेगा सच्चा प्यार?

  • जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर A है, उनकी जोड़ी P नाम वाले लोगों के साथ बन सकती है। इसके अलावा A नाम वाले लोगों की शादी यदि P नाम वाले लोगों से हुई है, तो महाशिवरात्रि पर उन्हें शिव-पार्वती जी की विशेष कृपा प्राप्त होगी, जिसके कारण उनकी लव लाइफ में प्यार बढ़ेगा और मनमुटाव दूर होंगे।

ये भी पढ़ें- Video: बृहस्पति की कृपा से इस राशि के लोगों को होगा लाभ, मिलेगा पैतृक संपत्ति का सुख!

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by 𝗔𝗻𝗮𝗻𝗱 𝗦𝗵𝗮𝗿𝗺𝗮 (@astro_anand_sharma)

  • जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर M है, उनकी जोड़ी K नाम वाले लोगों के साथ बन सकती है। इसके अलावा M नाम वाले लोगों की शादी अगर K नाम वाले व्यक्ति से हुई है, तो उन्हें महाशिवरात्रि पर शिव-पार्वती जी की विशेष कृपा प्राप्त होगी। देवी-देवताओं के आशीर्वाद से उनका रिश्ता मजबूत होगा और प्रेम जीवन में चल रही टेंशन दूर हो जाएगी।
  • जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर S है, उनकी जोड़ी R नाम वाले किसी व्यक्ति संग बन सकती है। वहीं जिन S नाम वाले लोगों की शादी R अक्षर वाले किसी व्यक्ति से हुई है, आने वाले समय में उनकी लव लाइफ में प्यार बरकरार रहेगा। साथी संग मनमुटाव चल रहा है, तो अनबन दूर होने की पूरी संभावना है।
  • जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर N है, उनकी जोड़ी R नाम वाले किसी व्यक्ति के साथ बन सकती है। वहीं जिन N नाम वाले लोगों की शादी R अक्षर वाले व्यक्ति से हुई है, उनके प्रेम जीवन में खुशियों का आगमन होगा। साथी संग अनबन चल रही है, तो वो जल्द दूर हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- Sun Transit: सूर्य गोचर से बढ़ी इन 3 राशियों की टेंशन, झेलना पड़ सकता है भारी नुकसान!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Nidhi Jain

First published on: Feb 22, 2025 04:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें