---विज्ञापन---

Lucky Stone: इन 3 राशियों की किस्मत खोल सकता है मोती! जानें इस रत्न को धारण करने के फायदे और तरीका

Lucky Stone: रत्न शास्त्र में कुछ राशियों के लिए मोती को धारण करना लाभाकारी माना गया है। आइए जानते हैं किन राशियों के लिए मोती पहनना शुभ है?

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 22, 2024 11:22
Share :
Lucky Stone Pearl wearing zodiac signs gemstone astrology
मोती पहनने के फायदे

Lucky Stone: ज्योतिष के अनुसार हर रत्न का संबंध नौ ग्रहों से होता है। ग्रहों की मजबूती के लिए भी रत्न पहनने की सलाह दी जाती है। हर रत्न का अपना खास महत्व होता है। रत्न शास्त्र के अनुसार नवरत्नों में से एक मोती रत्न भी है, जिसका संबंध चंद्रमा से होता है। मोती धारण करने के कई सारे लाभ बताए गए हैं। हर तरह की सुख-सुविधा, जीवन में सुख-शांति और मन में शांति के लिए मोती को धारण करने की सलाह दी जाती है। शास्त्रों में कुछ राशि के लिए मोती धारण करना उत्तम है तो कुछ राशि के जातकों को मोती धारण करने से नुकसान भी हो सकता है। आइए जानते हैं वो राशियां कौन सी हैं जिनके लिए मोती को धारण करना लाभकारी होता है।

इन 3 राशियों की किस्मत खोल सकता है मोती

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए मोती धारण करना लाभकारी रहेगा। जीवन में उतार-चढ़ाव चल रहा है या आप खुद के गुस्से पर काबू नहीं कर पाते हैं तो मोती को धारण कर लीजिए। आपको लाभ हो सकता है।

---विज्ञापन---

कर्क राशि 

कर्क राशि के लोगों के लिए भी मोती पहनना शुभ है। इससे नकारात्मकता दूर होने के साथ-साथ जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। आपकी किस्मत खोलने के लिए मोती की खास भूमिका हो सकती है।

मीन राशि 

मीन राशि के लोगों के लिए मोती को धारण करना अच्छा माना जाता है। जीवन में सफलता की ओर आप आगे बढ़ेंगे। नकारात्मक प्रभाव दूर रहेंगे। धन लाभ के साथ सुख-सुविधा का आनंद उठा सकेंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- इन 5 राशियों की किस्मत चमका सकता है हीरा, जानें धारण करने की विधि और होने वाले लाभ

ये 3 राशियां न धारण करें मोती रत्न

  1. सिंह राशि
  2. तुला राशि
  3. धनु राशि

मोती पहनने की विधि क्या है?

मोती को हमेशा चांदी की अंगूठी या पेंडेंट में धारण करना चाहिए। मोती को कनिष्ठा अंगुली में पहनना चाहिए। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार शुक्ल पक्ष के सोमवार की रात को मोती पहनना चाहिए। चाहें तो पूर्णिमा तिथि को मोती धारण किया जा सकता है। पहनने की विधि कुछ इस तरह है कि आपको गंगाजल से पहले मोती को शुद्ध कर लेना है। इसके बाद घर के मंदिर में भगवान शिव के सामने रखकर धूपबत्ती दिखाएं। इसके बाद मोती को धारण कर लें।

मोती पहनने के फायदे

  • गुस्से पर काबू होता है।
  • बोलचाल में मधुरता आती है।
  • मन और दिमाग शांत रहता है।
  • मन में सकारात्मक विचार आते हैं।
  • मानसिक बीमारी से मुक्ति मिलती है।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- सावधान! भूलकर भी इन 4 राशियों के लोग न पहनें कछुए की अंगूठी, वरना…

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Nov 22, 2024 11:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें