---विज्ञापन---

Lucky Plants Year 2024: नए साल 2024 में लगाएं घर पर ये खास तरह के पौधे, चमक उठेगी किस्मत

Lucky Plants Year 2024: वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि आप साल 2024 में ये चमत्कारी पौधा लगाते हैं, तो पूरे साल आपके घर में धन की समस्या नहीं आ सकती है। साथ ही जीवन में सकारात्मक ऊर्जाएं भी आएगी। तो आइए उन पौधे के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Edited By : Raghvendra Tiwari | Updated: Dec 15, 2023 14:57
Share :
Lucky Plants
Lucky Plants

Lucky Plants Year 2024: साल 2023 अब कुछ दिनों में समाप्त होने वाला है और नया साल 2024 आने वाला है। साल 2024 आने में अब कुछ दिन ही शेष बचे हैं। ऐसे में साल 2024 के लिए घर में वास्तु के अनुसार, चीजों का परिवर्तन करना बेहद शुभ होगा।

वास्तु शास्त्र के अनुसार, जो जातक साल 2024 में वास्तु नियमों पर चलता है तो उसका पूरा साल खुशियों से भरा रहेगा। साथ ही जीवन में सकारात्मक विचार भी आएगा। तो आज इस खबर में वास्तु के अनुसार, कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताने वाले हैं, जिसे घर में लगाने से आर्थिक तंगी की समस्या दूर हो जाएगी। तो आइए उन पौधों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- खरमास में क्यों बंद हो जाते हैं सारे मांगलिक कार्य, जानें इस दौरान क्या करें क्या न करें

साल 2024 में जरूर लगाएं ये पौधा

तुलसी पौधा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी का पौधा बेहद ही शुभ और दिव्य माना जाता है। तुलसी के पौधे को साक्षात मां लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है। यदि आप इसे अपने घर में लगाते हैं, तो आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगी। साथ ही धन कमाने के नए-नए रास्ते मिलेंगे। वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी का पौधा घर के उत्तर-पूर्व दिशा में लगाने चाहिए। साथ ही रोजाना पूजा भी करें। ऐसा करने से माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलेगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- कल से शुरू होगा खरमास, जानें तुलसी पूजा के विशेष नियम

मनी प्लांट

वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि आप नए साल के शुभ अवसर पर मनी प्लांट को घर में लगाते हैं, तो इससे धन की स्थिति मजबूत होगी। क्योंकि मनी प्लांट को धन प्राप्ति के लिए सबसे अच्छा माना गया है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट को घर में लगाने से घर में सकारात्मक और शुभता आता है। मनी प्लांट को घर के दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाना चाहिए। क्योंकि घर के दक्षिण-पूर्व दिशा श्री गणेश भगवान की मानी जाती है।

यह भी पढ़ें- शुक्रवार को करें 3 उपाय, मां लक्ष्मी और शुक्र देव दोनों की मिलेगी कृपा

हरसिंगार का पौधा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, हरसिंगार का पौधा हिंदू धर्म में बहुत ही खास महत्व रखता है। मान्यता है कि घर में हरसिंगार का पौधा लगाने से मां लक्ष्मी की प्रसन्न होती है क्योंकि यह पौधा उन्हें बेहद प्रिय हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, जो जातक अपने घर में हरसिंगार का पौधा लगाते हैं, उनके घर से नकारात्मक ऊर्जाएं खत्म हो जाती है। साथ ही घर में सुख-समृद्धि आती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, हरसिंगार का पौधा घर की सुख-समृद्धि बनाए रखने में मदद करता है।

यह भी पढ़ें- अकाल मृत्यु वालों की आत्मा को कैसे मिलती है मुक्ति, गरुड़ पुराण में बताई गई हैं ये बातें

डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

HISTORY

Written By

Raghvendra Tiwari

First published on: Dec 15, 2023 02:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें