Love Rashifal 30 September 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, 30 सितंबर को शाम तक आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि रहेगी, जिसके बाद नवमी तिथि लग जाएगी. ऐसे में मंगलवार को ही शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर मां दुर्गा के आठवें स्वरूप देवी महागौरी की पूजा की जाएगी. साथ ही इस दिन पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, शोभन योग, अतिगण्ड योग, बव करण और बालव करण का निर्माण हो रहा है. हालांकि, मंगलवार को किसी भी ग्रह का राशि गोचर नहीं हो रहा है. आइए अब जानते हैं 30 सितंबर 2025 का दिन मेष से लेकर मीन राशिवालों के लिए प्यार और रोमांस के मामले में कैसा रहेगा.
मेष राशि
शादीशुदा मेष राशिवालों के लिए रोमांस की दृष्टि से ये दिन अच्छा नहीं रहेगा क्योंकि जीवनसाथी पूरे दिन आपसे दूर अपने काम में बिजी रहेंगे. वहीं, सिंगल जातकों का धर्म-कर्म की तरफ झुकाव बढ़ेगा और दिन अच्छा व्यतीत होगा.
वृषभ राशि
विवाहित जातकों को पार्टनर के साथ समय बिताकर खुशी मिलेगी. साथ ही घरवालों के साथ झगड़ा नहीं होगा. वहीं, सिंगल लोग किसी बात के कारण परेशान रहेंगे.
मिथुन राशि
शादीशुदा जातक पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाएंगे और उनसे खूब बातें करेंगे. इससे आपका रिश्ता गहरा होगा. वहीं, सिंगल लोगों का दिन घरवालों के साथ हंसी-खुशी व्यतीत होगा.
कर्क राशि
सिंगल जातकों को दिन खत्म होने से पहले अपना हमसफर किसी धार्मिक स्थल पर मिल सकता है. वहीं, जिन लोगों का विवाह हो चुका है, उन्हें जीवनसाथी से ढेरों बातें करके हर्ष होगा.
ये भी पढ़ें- Dussehra 2025: दशहरा पर इस मुहूर्त में करें भाई का तिलक, जानें तिथि और कान पर जौ लगाने का महत्व
सिंह राशि
विवाहित सिंह राशि के जातकों के घर में मंगलवार को क्लेश होने वाला है. जीवनसाथी का मूड खराब रहेगा, जिस कारण वो बार-बार आप पर गुस्सा करेंगे. इसके अलावा घरवालों की नाराजगी का भी आपको सामना करना पड़ेगा.
कन्या राशि
सिंगल कन्या राशि के जातकों के लिए नवरात्रि का आठवां दिन कुछ खास अच्छा नहीं रहेगा क्योंकि दिनभर किसी न किसी कारण क्लेश होता रहेगा. वहीं, शादीशुदा जातक अपने साथी को समय नहीं दे पाएंगे, बल्कि पूरा दिन घरवालों की सेवा करते हुए ही खत्म हो जाएगा.
तुला राशि
विवाहित जातकों का दिन घरवालों के साथ हंसी-खुशी व्यतीत होगा, लेकिन जीवनसाथी आपको समय नहीं दे पाएंगे. वहीं, जिन तुला राशि के लोगों की शादी नहीं हुई है, उन्हें मां दुर्गा के आशीर्वाद से नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर अपना हमसफर मिल सकता है.
वृश्चिक राशि
विवाहित वृश्चिक राशि के जातकों को काफी समय बाद अकेले में जीवनसाथी से मन की बात करने का मौका मिलेगा. यदि आप उन पलों का आनंद उठाएंगे तो आपके शादीशुदा जीवन में नई ऊर्जा का विस्तार होगा.
धनु राशि
अविवाहित धनु राशि के जातकों को नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर अपना हमसफर नहीं मिलेगा. मंगलवार को यदि आप अपने काम से काम रखेंगे तो अच्छा रहेगा. वहीं, जिनकी शादी हो चुकी है, उन्हें जीवनसाथी से दूरी का अहसास होगा. साथ ही घरवालों से तकरार होगी.
मकर राशि
विवाहित मकर राशि के जातकों का दिन कई मायनों में खास रहने वाला है. दिनभर आपके साथी का मूड अच्छा रहेगा और वो आप पर किसी बात पर गुस्सा नहीं करेंगे. इसके अलावा सुबह की पूजा भी आप अपने साथी के साथ करेंगे.
कुंभ राशि
शादीशुदा कुंभ राशि के जातकों का दिन रोमांस और खुशियों से भरा रहेगा. जो लोग लंबे वक्त से रिलेशनशिप में हैं, उन्हें नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर कोई बड़ी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.
मीन राशि
सिंगल जातकों को नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर अपना सोलमेट मिल सकता है. विवाहित मीन राशि के जातक रात तक कई बार जीवनसाथी के साथ खुशी के पल साझा करेंगे.
ये भी पढ़ें- Dussehra 2025: दशहरा से शुरू होगा 3 राशियों का गोल्डन टाइम, बुध-गुरु बनाएंगे ‘केंद्र दृष्टि योग’
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.