Love Rashifal 19 September 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, 19 सितंबर 2025 को आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी और चतुर्दशी तिथि रहेगी. साथ ही अश्लेषा नक्षत्र, मघा नक्षत्र, सिद्ध योग, साध्य योग, गर करण, वणिज करण और विष्टि करण का निर्माण हो रहा है. इसके अलावा सुबह 12:26 मिनट पर वरुण ग्रह का उत्तराभाद्रपद नक्षत्र और दोपहर 02:01 मिनट पर गुरु ग्रह का पुनर्वसु नक्षत्र में गोचर होगा. कल्पना, भ्रम, रहस्य के दाता वरुण और ज्ञान, बुद्धि, धन, धर्म के कारक ग्रह गुरु गोचर से मेष से लेकर मीन राशिवालों की लव लाइफ में बदलाव आने की संभावना है. आइए अब जानते हैं 19 सितंबर 2025 के प्रेम राशिफल के बारे में.
मेष राशि
विवाहित मेष राशि के जातक जीवनसाथी की आलोचना करने से बचें. खासकर घरवालों और दोस्तों के सामने उनसे कुछ ऐसा न कहें, जिससे उन्हें दुख हो. यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको उनकी डांट और नाराजगी का सामना करना पड़ेगा.
वृषभ राशि
जिन लोगों की शादी नहीं हुई है, उन्हें वरुण और गुरु ग्रह की कृपा से अपना सोलमेट जल्द मिल सकता है. विवाहित वृषभ राशि के जातकों का साथी संग रिश्ता गहरा होगा और दूरियां खत्म होंगी.
मिथुन राशि
विवाहित मिथुन राशि के जातकों को जीवनसाथी से काफी समय बाद खुलकर बातचीत करने का अवसर मिलेगा, जिससे आप दोनों के बीच आई गलतफहमियां दूर होंगी.
कर्क राशि
अविवाहित जातकों को वरुण और गुरु ग्रह की विशेष कृपा प्राप्त नहीं होगी. ऐसे में जीवन में कोई भी सकारात्मक बदलाव नहीं आएगा. विवाहित कर्क राशि के जातकों को जीवनसाथी से जुड़ी कोई ऐसी बात पता चल सकती है, जिससे आपका उन पर भरोसा बढ़ेगा.
सिंह राशि
जो लोग लंबे समय से सिंगल हैं, उन्हें वरुण और गुरु ग्रह अपने सोलमेट से मिलाने का पूरा प्रयास करेंगे. विवाहित सिंह राशि के लोग साथी से जुड़ाव महसूस करेंगे और उन्हें खुश करने के लिए कोई बड़ा प्लान करेंगे.
कन्या राशि
सिंगल लोगों को वरुण और गुरु ग्रह की कृपा से शुक्रवार को अपना सोलमेट मिल सकता है. विवाहित कन्या राशि के जातकों के रिश्ते में प्यार और अपनेपन का संतुलन बना रहेगा.
ये भी पढ़ें- Dussehra 2025: भगवान श्री राम के विजय का पर्व दशहरा कब? जानें तिथि और रावण दहन का शुभ मुहूर्त
तुला राशि
हाल के दिनों में जिन विवाहित तुला राशि के जातकों का जीवनसाथी से झगड़ा हुआ है, वो साथी की भावनाओं को समझने की कोशिश करेंगे और रिश्ते में आई दूरियों को खत्म करने के लिए कोई बड़ा कदम उठाएंगे.
वृश्चिक राशि
विवाहित वृश्चिक राशि के जातकों का मन प्रसन्न रहेगा और जीवनसाथी के साथ समय बिताने का मन करेगा. हालांकि, कुछ मामूली बात पर विवाद भी हो सकता है. इसलिए सावधान रहें.
धनु राशि
विवाहित धनु राशि के जातक जीवनसाथी की छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज करें और किसी भी विवाद को ज्यादा न खीचें, नहीं तो रिश्ते में आई मधुरता खत्म हो जाएगी.
मकर राशि
छोटे सरप्राइज विवाहित जातकों के रिश्ते में एक बार फिर प्यार का स्तर बढ़ाएंगे, लेकिन साथी से खुलकर बातचीत करें और कम से कम बातें उनसे छुपाएं.
कुंभ राशि
विवाहित जातकों का स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाएगा और जीवनसाथी से दूर रहने का मन करेगा. इस कारण आपके साथी को काफी बुरा लगेगा.
मीन राशि
अविवाहित जातकों को वरुण और गुरु ग्रह की कृपा से अपना जीवनसाथी दिन खत्म होने से पहले मिल सकता है. वहीं, जिनकी शादी हो चुकी है उनका दिन किसी भी मामले में अच्छा नहीं रहेगा.
ये भी पढ़ें- Pratiyuti Drishti: शुरू होने वाले हैं 3 राशियों के अच्छे दिन, बनेगी बुध-शनि की प्रतियुति दृष्टि
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










