Love Rashifal 18 January 2025: ज्योतिष में शोभन योग का खास महत्व है, जिसका शुभ प्रभाव समय-समय पर 12 राशियों के जीवन पर पड़ता है। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, 18 जनवरी 2025 को माघ माह की कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है। साथ ही शोभन योग का निर्माण हो रहा है। शनिवार को शोभन योग का आपकी लव लाइफ पर कैसा प्रभाव पड़ेगा? यदि इस बारे में आप जानना चाहते हैं तो इसके लिए पढ़ें 18 जनवरी 2025 का प्रेम राशिफल।
मेष राशि
यदि आप सिंगल हैं, तो आपके जीवन में खास इंसान के आने की संभावना है। शादीशुदा जातकों के संबंधों में अचानक दरार आ सकती है।
शुभ रंग- हरा
शुभ अंक- 6
वृषभ राशि
प्यार और रोमांस के मामले में शनिवार का दिन वृषभ राशि के जातकों का सामान्य रहेगा। लव लाइफ में कुछ खास बदलाव आने की संभावना नहीं है। जो लोग लंबे समय से सिंगल हैं, उनकी किसी खास इंसान से शनिवार को मुलाकात हो सकती है। समय के साथ ये दोस्ती प्यार में भी बदल सकती है।
शुभ रंग- भूरा
मिथुन राशि
साथी संग समय बिताने का मौका नहीं मिल पाएगा, जिसके कारण शादीशुदा जातकों को अकेला-अकेला महसूस होगा। सिंगल लोगों की कुंडली में विवाह का योग इस समय नहीं बन रहा है।
शुभ अंक- 8
कर्क राशि
साथी संग अच्छा समय बिताने का मौका नहीं मिलेगा, जिसके कारण शादीशुदा जातकों का मन परेशान रहेगा। सिंगल लोग अपने किसी पुराने दोस्त के साथ घूमने जा सकते हैं, जहां वो आपसे अपने प्यार का इजहार भी कर सकता है।
शुभ रंग- भूरा
शुभ अंक- 4
सिंह राशि
जो लोग विवाहित हैं या जो लोग हाल ही में रिलेशनशिप में आए हैं, उनका सुबह-सुबह साथी से झगड़ा हो सकता है। झगड़े के कारण आने वाले कुछ दिनों तक आपको अपने पार्टनर की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा।
शुभ रंग- पिंक
शुभ अंक- 9
कन्या राशि
यदि आप अपने किसी दोस्त को पसंद करते हैं और जल्द से जल्द उन्हें अपनी भावनाओं के बारे में बताना चाहते हैं, तो फिलहाल उन्हें अपनी फीलिंग के बारे में बताने का सही समय नहीं आया है। शादीशुदा और रिलेशनशिप में मौजूद जातकों का दिन प्यार के मामले में सामान्य रहेगा।
शुभ रंग- गुलाबी
शुभ अंक- 5
ये भी पढ़ें- Basant Panchami 2025: 1 या 2 फरवरी, कब है बसंत पंचमी? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
तुला राशि
लव लाइफ में आ रहे नकारात्मक बदलाव के कारण शादीशुदा जातकों का रिश्ता टूट सकता है। सिंगल लोगों के जीवन में इस समय किसी खास इंसान के आने की संभावना नहीं है।
शुभ रंग- काला
शुभ अंक- 3
वृश्चिक राशि
शादीशुदा जातकों के प्रेम सितारे गर्दिश में डूबते नजर आ रहे हैं। किसी अन्य व्यक्ति के कारण आपका साथी आपसे अलग होने का फैसला कर सकता है। सिंगल लोगों को प्यार के मामले में सफलता नहीं मिलेगी।
शुभ रंग- सफेद
शुभ अंक- 9
धनु राशि
प्रेम संबंधों में दरार आने की संभावना है। ऐसे में आपको बेहद सतर्क रहना होगा। खासतौर पर जीवनसाथी से बातचीत करते समय अपने शब्दों पर खास ध्यान देना होगा।
शुभ रंग- पीला
शुभ अंक- 4
मकर राशि
किसी अन्य व्यक्ति के कारण आपका साथी आपसे झगड़ा कर सकता है, जिसके कारण आपका मूड खराब रहेगा। इसके अलावा आपको सिरदर्द की समस्या भी दिनभर बनी रहेगी।
शुभ रंग- हरा
शुभ अंक- 8
कुंभ राशि
लव लाइफ में परेशानियां आने के कारण शादीशुदा जातक परेशान रहेंगे। रिलेशनशिप में मौजूद जातकों का दोस्तों और सोलमेट से झगड़ा हो सकता है, जिसकी वजह से सिरदर्द रहेगा।
शुभ रंग- भूरा
शुभ अंक- 2
मीन राशि
आपके साथी का व्यवहार चिड़चिड़ा रहेगा, जिसके आपकी उनसे लड़ाई भी हो सकती है। सिंगल लोगों की कुंडली में विवाह का योग नहीं है।
शुभ रंग- गुलाबी
शुभ अंक- 6
ये भी पढ़ें- Maha Shivratri 2025: कब है महाशिवरात्रि? जानें सही तिथि, पूजा मुहूर्त और व्रत के पारण का सही समय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।