Love Rashifal 1 November 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, 1 नवंबर 2025 को कार्तिक माह में आने वाली शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि और एकादशी तिथि रहेगी. साथ ही शतभिषा नक्षत्र, पूर्वभाद्रपदा नक्षत्र, ध्रुव योग, व्याघात योग, गर करण, वणिज करण और विष्टि करण का निर्माण हो रहा है. नवग्रहों की स्थिति की बात करें तो किसी भी ग्रह का राशि गोचर नहीं होगा, लेकिन ग्रहों का प्रभाव राशियों पर जरूर पड़ेगा. चलिए अब जानते हैं 1 नवंबर 2025, शनि देव को समर्पित शनिवार के लव राशिफल के बारे में.
मेष राशि
शादीशुदा मेष राशि के जातक नवंबर माह के पहले दिन जीवनसाथी के साथ किसी ऐतिहासिक स्थल पर घूमने के लिए जा सकते हैं. इसके अलावा आप दोनों को एक-दूसरे से दिल की बात करने का भरपूर समय मिलेगा. उम्मीद है कि आप छोटे से छोटे मौके का भरपूर फायदा उठाएंगे.
वृषभ राशि
विवाहित वृषभ राशि के जातकों के लिए नवंबर माह का पहला दिन अच्छा रहेगा. रोजाना की तुलना में कुछ ज्यादा समय जीवनसाथी के साथ बिताएंगे और अपने विचार उनके सामने व्यक्त करेंगे. इससे उन्हें स्पेशल फील होगा.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के कुछ विवाहित जातकों को नवंबर माह के पहले दिन जीवनसाथी के साथ घूमने और नई जगह को एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा. इससे रिश्ते में नयापन व ताजगी आएगी.
कर्क राशि
विवाहित कर्क राशि के जातकों का प्रेम जीवन नवंबर माह के पहले दिन सामान्य रहने वाला है. शाम से पहले जीवनसाथी से बात नहीं हो पाएगी, लेकिन उसके बाद उनसे दिल की बातें करेंगे. साथ ही आप दोनों के बीच की दूरियां कुछ कम होंगी.
सिंह राशि
शादीशुदा सिंह राशि के जातकों के लिए शनिवार का दिन अनुकूल नहीं रहेगा. जीवनसाथी और भाई-बहनों से झगड़ा होगा. वहीं, सिंगल जातकों को नवंबर माह के पहले दिन अपना प्यार मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- Yuti 2025 Rashifal: इन 4 राशियों के बुरे समय का हुआ अंत, 23 नवंबर तक पड़ेगा बुध-मंगल की युति का शुभ प्रभाव
कन्या राशि
विवाहित कन्या राशि के जातक जीवनसाथी के नखरों से परेशान रहेंगे. इसके अलावा आप उन पर गुस्सा भी कर सकते हैं, जिसके कारण उन्हें तो दुख होगा ही, साथ ही आपको भी बुरा लगेगा.
तुला राशि
प्रेम जीवन में चल रही परेशानियों के कारण तुला राशि के विवाहित जातक खुद को असहाय महसूस करेंगे. वहीं, जो लोग सिंगल हैं, उन्हें माता-पिता की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावा जीवन में प्यार का आगमन भी इस समय नहीं होगा.
वृश्चिक राशि
संभावना है कि शादीशुदा वृश्चिक राशि के जातक अपने और जीवनसाथी के बीच चल रहे हर मतभेद को खत्म करने के लिए शनिवार को बातचीत करेंगे और कहीं बाहर जाने का प्लान बनाएंगे.
धनु राशि
विवाहित धनु राशि के जातकों का छोटी-मोटी बात को लेकर प्रिय से विवाद दिनभर होता रहेगा. वहीं, जो लोग सिंगल हैं, उन्हें नवंबर माह के पहले दिन अपना हमसफर मिल सकता है.
मकर राशि
यदि आप किसी से प्रेम करते हैं और उनसे शादी करना चाहते हैं तो उनको अपने घरवालों से मिलाने के लिए ये समय अनुकूल है. उम्मीद है कि वो मान जाएंगे. विवाहित मकर राशि के जातकों का जीवनसाथी से झगड़ा होगा. संभव है कि वो घर के किसी अन्य मसले का गुस्सा आपके ऊपर निकालेंगे.
कुंभ राशि
विवाहित कुंभ राशि के जातक अपने संगी को और वो आपको पूरा मान-सम्मान, प्यार और सहयोग देंगे. इससे आपका रिश्ता और भी अधिक मजबूत होगा.
मीन राशि
अविवाहित जातकों के लिए नवंबर माह के पहले दिन शादी का रिश्ता किसी परिचित घर से आ सकता है. विवाहित मीन राशिवालों के लिए भी ये दिन खुशनुमा रहेगा. आपको अपने साथी पर प्यार आएगा और आप उन्हें खुश करने के लिए कुछ प्लान करेंगे.
ये भी पढ़ें- Vyatipat Yog 2025 Rashifal: शुरू हुआ 4 राशियों का तनावपूर्ण समय, सूर्य-चंद्र ने बनाया व्यतिपात योग
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


 
 










