---विज्ञापन---

ज्योतिष

बेहद इमोशनल होते हैं मूलांक 2 वाले लोग, इन फील्ड्स में होते हैं कामयाब!

Root Number 2: जिन लोगों का जन्म महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को होता है, उनका मूलांक (2) होता है। अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 2 वाले लोग बेहद सेंसिटिव, क्रिएटिव और इमोशनल होते हैं। ये लोग झगड़ों से भी दूर रहते हैं और अपने पार्टनर से भी बेहद प्यार करते हैं।

Author Edited By : Mohit Updated: Apr 13, 2025 15:23
root number 2

Root Number 2: अंक ज्योतिष के अनुसार नंबर (2) के स्वामी चंद्रमा हैं। महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 2 होता है। मूलांक 2 वाले लोगों के अंदर चंद्रमा जैसे ही गुण देखने को मिलते हैं। जिस प्रकार चंद्रमा शांत, कोमल और इमोशनल माना जाता है, उसी प्रकार मूलांक 2 वाले लोगों का भी स्वभाव होता है। मूलांक 2 वाले लोग सेंसिटिव, क्रिएटिव और इमोशनल किस्म के होते हैं। ये दिल से सोचते हैं और दूसरों के फीलिंग्स को आसानी से समझ जाते हैं। इनका नेचर सॉफ्ट होता है, ये झगड़े से दूर रहते हैं और हर स्थिति को प्यार व समझदारी से हैंडल करना जानते हैं। ऐसे लोग बहुत अच्छे दोस्त, पार्टनर और कलीग साबित होते हैं क्योंकि ये लॉयल और केयरिंग होते हैं।

इन लोगों की इंट्यूशन यानी अंदर से आने वाली समझ बहुत तेज होती है। कई बार ये बिना कुछ कहे सामने वाले के मन की बात समझ लेते हैं। इनकी इमैजिनेशन और क्रिएटिव पावर भी कमाल की होती है। ये अपनी बातों से लोगों को आसानी से इंप्रेस कर लेते हैं, क्योंकि इनका कम्युनिकेशन स्टाइल काफी नरम और अट्रैक्टिव होता है। इनकी सोच काफी क्रिएटिव और इमैजिनेटिव होती है। ये लोग हर चीज को एक अलग नजरिए से देखते हैं और कई बार ऐसा भी होता है कि जो बात दूसरों को नजर नहीं आती, वो ये लोग आसानी से पकड़ लेते हैं।

---विज्ञापन---

होते हैं बेहद लॉयल

मूलांक 2 वाले लोग स्वभाव से बहुत ही को-ऑपरेटिव होते हैं। ये लड़ाई-झगड़े से दूर रहना पसंद करते हैं और शांति में विश्वास रखते हैं। रिश्तों को लेकर ये बहुत लॉयल और केयरिंग होते हैं। इन्हें किसी भी तरह की सिचुएशन को बैलेंस करना अच्छे से आता है। चाहे प्रोफेशनल लाइफ हो या पर्सनल, ये लोग अपनी शांति और समझदारी से माहौल को पॉजिटिव बनाए रखते हैं।

रिलेशनशिप और लव लाइफ

मूलांक 2 वाले लोग बहुत रोमांटिक और इमोशनल पार्टनर होते हैं। इन्हें ऐसे रिलेशन चाहिए होता है, जहां इमोशनल कनेक्शन स्ट्रॉन्ग हो। ये रिश्तों में ईमानदारी और गहराई पसंद करते हैं। अगर इनका दिल टूट जाए तो इन्हें उबरने में वक्त लगता है। ये अपने पार्टनर के लिए ये सब कुछ कर सकते हैं, लेकिन बदले में भी उतना ही प्यार और रिस्पेक्ट चाहते हैं। कुल मिलाकर ये अच्छे इंसान होते हैं।

---विज्ञापन---

दिल खोलकर करते हैं खर्च

मूलांक 2 वाले लोग पैसे के मामले में बहुत ज्यादा प्लानिंग नहीं करते हैं। ये दिल से खर्च करते हैं और कई बार बिना सोचे जरूरत से ज्यादा खर्च कर देते हैं। हालांकि इन्हें फाइनेंशियल डिसीजन लेते समय किसी भरोसेमंद व्यक्ति से सलाह लेनी चाहिए। अगर ये अपनी क्रिएटिव स्किल्स को सही तरीके से यूज करें, तो पैसा कमाने के कई शानदार मौके इनकी लाइफ में आते हैं। इन्हें पैसों को सेव और इन्वेस्ट करना सीखना चाहिए।

हेल्थ और लाइफस्टाइल

इन पर चंद्रमा का असर होता है, इसलिए इनको मूड स्विंग्स और माइंड से जुड़ी प्रॉब्लम्स जैसे एंग्जायटी या ओवरथिंकिंग हो सकती हैं। इनको रूटीन में रहना, मेडिटेशन करना और खुद को व्यस्त रखना चाहिए। हेल्दी डाइट और अच्छी नींद इनके लिए बहुत जरूरी होती है।

इन फील्ड्स में करते हैं अच्छा काम!

मूलांक 2 वाले लोग क्रिएटिव और सेंसेटिव माइंड के होते हैं। ये उन फील्ड्स में अच्छा परफॉर्म करते हैं, जहां इमैजिनेशन, फीलिंग और आर्ट की जरूरत हो। इनके लिए बेस्ट करियर ऑप्शन राइटिंग, मीडिया, आर्ट, डिजाइनिंग, काउंसलिंग, सोशल वर्क, टीचिंग, होटल मैनेजमेंट, इवेंट प्लानिंग, फैशन, फिल्म, फोटोग्राफी, पब्लिक रिलेशन, ह्यूमन रिसोर्स (एचआर) होते हैं। ये लोग टीम वर्क में अच्छा काम करते हैं लेकिन अगर खुद का कुछ क्रिएटिव करने का मौका मिले, तो और भी बेहतर परफॉर्म करते हैं।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- दौलत और शोहरत के लिए तैयार हो जाएं ये 5 राशियां, मीन राशि में मार्गी हुए शुक्र से होगा बंपर लाभ!

HISTORY

Edited By

Mohit

First published on: Apr 13, 2025 03:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें