नींबू के उपाय: अक्सर घर में ऐसी नकारात्मक ऊर्जा एकत्र हो जाती है, जो हमारे जीवन में तनाव, झगड़े और बीमारियों का कारण बनती है। कई बार तो यह समझना मुश्किल हो जाता है कि सब कुछ ठीक होने के बावजूद परेशानियां घर में क्यों बनी रहती हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नजर सिर्फ लोगों को ही नहीं लगती बल्कि घर को भी लग सकती है। अगर आपके घर में लगातार परेशानियां बनी हुई है तो समझ लीजिए कि आपका घर भी बुरी नजर का शिकार हो चुका है।
शास्त्रों के अनुसार, नींबू घर में मौजूद नकारात्मक शक्तियों को सोख लेता है और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है। यह घर में सुख-शांति और समृद्धि लाने में भी मदद करता है। आइए जानें कि नींबू कैसे आपके घर को बाहरी लोगों की बुरी नजर से छुटकारा दिला सकता है।
घर की नजर उतारने के लिए नींबू का उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आप अपने घर पर लगी नजर को उतारना चाहते है तो सबसे पहले एक ताजा नींबू लें। अब उस नींबू को अच्छे से धो लें फिर एक चाकू की मदद से नींबू को बीच से दो हिस्सो में काट लें। इसके बाद नींबू के कटे हिस्सों मे पांच य सात की संख्या में लौंग को अंदर लगा दें। ऐसा करने के बाद नींबू को अपने घर की गैस में अच्छे जला लें।
कुछ देर तक उस नींबू को गैस पर ही रखा रहने दें जबतक नींबू ठंड़ा न हो जाएं।जब नींबू अच्छे से जल जाए और ठंड़ा हो जाए तो इसे घर के बाहर थोड़ा दूर ले जाकर फेंक दें। इसके बाद ठंड़े पानी से अपने हाथ और पैर को अच्छे से धो लें। यह अचूक उपाय करने के बाद आपको कुछ ही टाइम में असर दिखना शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही आपके घर में जो भी नकारात्मक प्रभाव होगा, वह खत्म हो जाएगा और घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होगा।
ये भी पढ़ें-कमल के फूल से चमकेंगे किस्मत के सितारे! शुक्र और शनि की मेहरबानी से होगी धन वर्षा!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।