lotus Remedies: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कमल के फूल को अत्यंत शुभ और पवित्र माना जाता है। यह फूल धन, समृद्धि और ज्ञान का प्रतीक है। ये देवी लक्ष्मी व भगवान विष्णु का प्रिय फूल भी है। कमल के फूल को “ब्रह्मकमल” या “ब्रह्म का कमल” भी कहा जाता है।
शास्त्रों के अनुसार, अगर आप अपने बालों में कमल का फूल लगाते हैं या इसे अपने ऑफिस या कार्यस्थल पर रखते हैं तो यह आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकता है। इससे न केवल अपके रुके हुए कार्यों पूरे होंगे बल्कि ग्रहों की दशा में भी सुधर हो सकता है।
कमल और ग्रहों का संबंध
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कमल का फूल शुक्र ग्रह को दर्शाता है। जबकि आपके बाल शनि ग्रह से संबंध होता हैं। इसलिए अगर आप अपने बालों में कमल का फूल लगाते ( सजाते ) हैं तो इससे आपके जीवन पर शनि और शुक्र ग्रह दोनों का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। यदि आप शनि की ढैया या साढ़ेसाती से प्रभावित हैं तो शुक्र का समर्थन लेने से लाभ हो सकता है। यह उपाय करने से आपको जीवन में राहत और सफलता मिल सकती है।
View this post on Instagram
ऑफिस में कमल रखने के लाभ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अपने कार्यस्थल या ऑफिस में उत्तर दिशा कि ओर एक बाउल में पानी भरकर उसमें कमल का फूल रखें। उसके बाद उसमें एक चांदी का सिक्का डालें। इस पानी को रोजाना बदलें और ऑफिस में हल्का पानी का छिड़काव करें। यदि यह आप इस उपाय को रोजाना न कर पाएं तो सप्ताह में शुक्रवार के दिन कर सकते है। ऐसा करने से यह उपाय आपकी कार्यक्षमता बढ़ागी और कार्यों में सफलता मिल सकती है।
वैवाहिक जीवन में मिठास बढ़ाएं
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि आप अपनी वैवाहिक जीवन को बेहतर बनाना चाहते हैं य अपने और पार्टनर बीच प्यार व मिठास लाना चाहते हैं तो एक पौट में कमल का फूल लगाकर उसे अपने बेडरूम की दक्षिण-पूर्व दिशा में रख दें। ऐसा करने से आपके रिश्ते में गहराई और रोमांस लाने में मददगार साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें-इन 5 राशियों का सच होगा हर सपना, 25 अप्रैल को मीन राशि में चंद्रमा के गोचर से चमकेगी किस्मत!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।