सावन माह में बना खतरनाक ‘खप्पर योग’, इन राशियों को पड़ेगा भारी
Khappar Yoga: प्रत्येक तीन वर्ष में एक बार आने वाला अधिकमास (अथवा मलमास) 18 जुलाई से आरंभ हो चुका है। इसका समापन अगले माह 16 अगस्त को होगा। ज्योतिषीय गणना के अनुसार इस माह में खप्पर योग भी बन रहा है जिसे बहुत ही अशुभ योग माना गया है। इसके चलते सभी राशियों को आने वाले समय में सावधान रहने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: अगर शत्रु को गिफ्ट में देंगे ये चीजें तो तुरंत बर्बाद हो जाएगा
इस तरह होता है खप्पर योग का निर्माण (Khappar Yoga)
ज्योतिषी एम. एस. लालपुरिया के सावन माह में पांच मंगलवार होना, वक्री शनि की गुरु-राहु पर नीच दृष्टि, मंगल-शुक्र का शनि के साथ समसप्तक दृष्टि होना तथा इसके साथ ही अधिकमास (सावन माह) (2 अगस्त से 31 अगस्त) में पांच बुधवार, पांच बृहस्पतिवार के साथ शुक्र व शनि का वक्री होना खप्पर योग बनाता है। वैसे तो यह सभी के लिए अशुभ माना गया है परन्तु कुछ राशियों को विशेष रूप से संभल कर रहने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें: Tone Totke: चावल के ये उपाय बदल देंगे किस्मत की रेखा, जागेगा सोया भाग्य
इन राशियों के लिए रहेगा नुकसानदायक
ज्योतिष शास्त्र के नियमों के अनुसार खप्पर योग मिथुन, कर्क, कन्या, वृश्चिक तथा मीन राशि के लिए अशुभ रहेगा। इन राशि वाले जातकों को अगले 40 दिन तक सही तरह से ध्यान रखने की जरूरत है अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
खप्पर योग के चलते इन राशियों के जीवन में भयंकर उथल-पुथल मची रहेगी। लव लाइफ और वैवाहिक जीवन में भी उतार-चढ़ाव का दौर रहेगा। आर्थिक नुकसान के चलते कर्जा लेना पड़ सकता है। अभी किसी भी नए काम में हाथ डालना धनहानि करवा सकता है। 30 अगस्त के बाद स्थिति नियंत्रित होने लगेगी, तब इनके जीवन में भी शांति और खुशहाली आने लगेगी।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.