Ketu Gochar 2026 Rashifal: ज्योतिष में केतु एक बहुत ही खास और रहस्यमय ग्रह माना जाता है. इसे छाया ग्रह या दक्षिणी नोड (South Node) भी कहा जाता है. ज्योतिष शास्त्र में केतु का गोचर बेहद महत्वपूर्ण माना गया है, क्योंकि केतु का प्रभाव व्यक्तिगत जीवन के कई क्षेत्रों पर अचानक और गहरा असर डालता है. द्रिक पंचांग के पंचांग के अनुसार, जनवरी 2026 में केतु अपनी चाल बदलेंगे. 25 जनवरी को केतु पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र एक द्वितीय पद से निकलकर इस नक्षत्र के प्रथम पद में जाएंगे और यहां वे 29 मार्च, 2026 तक विराजमान रहेंगे.
ज्योतिषाचार्य हर्षवर्द्धन शांडिल्य बताते हैं कि पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के पहले पद में केतु का प्रभाव कम अशुभ और अधिक लाभकारी माना गया है, जिसका असर सभी राशियों पर व्यापक रूप से पड़ेगा, लेकिन 3 राशियों को अचानक बड़ी सफलता के साथ अपार धन मिलने एक योग बन रहे हैं. आइए जानते हैं, ये भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: इन 5 लोगों के बीच जाने से होती है खुद की ही बेइज्जती, दूर रहने में है समझदारी
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए यह समय अत्यंत शुभ है. केतु के पहले पद में प्रवेश से करियर में अचानक तरक्की और पदोन्नति के संकेत हैं. निवेश या नए व्यवसाय में लाभ प्राप्त होगा. पारिवारिक सुख और संबंधों में सामंजस्य बढ़ेगा. मानसिक शांति और आत्मिक संतुलन भी बढ़ेगा, जिससे महत्वपूर्ण निर्णय आसानी से लिए जा सकेंगे. शिक्षा और अध्ययन में सफलता मिलने की संभावना है. पुराने विवादों का समाधान भी इस समय संभव होगा.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए यह समय विशेष रूप से लाभकारी है. धन, नौकरी या व्यापार में अचानक लाभ प्राप्ति होगी. पुराने निवेश से फायदा होगा और नए अवसरों का मार्ग खुल सकता है. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा और मानसिक तनाव कम होगा. यह अवधि आध्यात्मिक और व्यक्तिगत विकास के लिए भी अनुकूल है. रचनात्मक गतिविधियों और कला से जुड़े कार्यों में भी सफलता मिलेगी. यात्रा या नए संपर्कों से नई संभावनाएं खुलेंगी.
धनु राशि
जनवरी 2026 में केतु के शुभ गोचर से धनु राशि वालों का आत्मविश्वास बढ़ेगा. पुराने कामों में सफलता मिलने के योग बनेंगे. अचानक आर्थिक लाभ के अवसर सामने आएंगे और अपार धन प्राप्ति संभव है. कामकाज में तेजी आएगी और किसी रुके हुए प्रोजेक्ट में नई जान फूंकने का समय है. इस अवधि में रिश्तों में समझदारी और सहयोग से लाभ होगा. यात्रा या नए संपर्कों से लाभ के अवसर मिल सकते हैं. मानसिक रूप से स्थिर रहना और योजनाबद्ध कदम उठाना फायदेमंद रहेगा.
यह भी पढ़ें: Baba Vanga 2026 Predictions: 2026 का खौफनाक सच, बाबा वेंगा की चेतावनी, भीषण युद्ध और बड़े राजनेताओं का पतन
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।










