---विज्ञापन---

ज्योतिष

Ketu Gochar 2025: जनवरी से लेकर दिसंबर तक, रहस्यमय ग्रह केतु कब-कब करेंगे राशि और नक्षत्र परिवर्तन? जानिए

Ketu Gochar: साल 2025 में रहस्यमयी ग्रह केतु गोचर के कारण कई लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। हालांकि कुछ राशियों को विशेष फायदा होने की भी संभावना है। आइए जानते हैं वर्ष 2025 में किस दिन और किस समय केतु राशि और नक्षत्र परिवर्तन करेंगे।

Author Published By : Nidhi Jain Updated: Dec 24, 2024 10:43
Ketu Gochar 2025
केतु गोचर 2025- दिन और समय

Ketu Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में मोक्ष, आध्यात्म, वैराग्य और तांत्रिक के कारक ग्रह केतु का खास महत्व है, जिसे रहस्यमय ग्रह माना जाता है। जिन लोगों की कुंडली में केतु की स्थिति मजबूत होती है, उनका आध्यात्मिक विकास होता है। हर काम में भाग्य का साथ मिलता है, जिससे जीवन में सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है। केतु हर 18 माह बाद राशि परिवर्तन करते हैं। हालांकि इस बीच केतु का कई बार नक्षत्र परिवर्तन भी होता है। चलिए जानते हैं साल 2025 में किस दिन और किस समय केतु राशि और नक्षत्र गोचर करेंगे।

केतु राशि और नक्षत्र परिवर्तन 2025

जनवरी में केतु गोचर- 

---विज्ञापन---
  • 12 जनवरी 2025, दिन रविवार को देर रात 09:11 मिनट पर केतु उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र के तृतीय पद में गोचर करेंगे। बता दें कि जनवरी में केतु राशि परिवर्तन नहीं करेंगे।

फरवरी में केतु गोचर- 

  • फरवरी में केतु राशि और नक्षत्र परिवर्तन नहीं करेंगे।

ये भी पढ़ें- Kaalchakra: बेरोजगार हैं, नहीं आ रहा नई नौकरी का ऑफर? पंडित सुरेश पांडेय से जानें महाउपाय

---विज्ञापन---

मार्च में केतु गोचर-

  • 16 मार्च 2025, दिन रविवार को शाम में 06:50 मिनट पर केतु उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र के द्वितीय पद में गोचर करेंगे।

अप्रैल में केतु गोचर-

  • अप्रैल माह में केतु न तो राशि परिवर्तन करेंगे और न ही नक्षत्र गोचर होगा।

मई में केतु गोचर-

  • 18 मई 2025, दिन रविवार को दोपहर में 04:30 मिनट पर केतु सिंह राशि में गोचर करेंगे। इसी दिन और समय केतु उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र के प्रथम पद में गोचर करेंगे।

जून में केतु गोचर-

  • जून में केतु न तो नक्षत्र परिवर्तन करेंगे और न ही राशि गोचर होगा।

जुलाई में केतु गोचर-

  • 20 जुलाई 2025, दिन रविवार को दोपहर 02:10 मिनट पर केतु पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र के चतुर्थ पद में गोचर करेंगे। बता दें कि जुलाई में केतु राशि परिवर्तन नहीं करेंगे।

अगस्त में केतु गोचर-

  • अगस्त में केतु राशि और नक्षत्र परिवर्तन नहीं करेंगे।

सितंबर में केतु गोचर-

  • 21 सितंबर 2025, दिन रविवार को सुबह 11:50 मिनट पर केतु पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र के तृतीय पद में गोचर करेंगे। सितंबर में केतु राशि परिवर्तन नहीं करेंगे।

अक्टूबर में केतु गोचर-

  • अक्टूबर माह में केतु राशि और नक्षत्र गोचर नहीं करेंगे।

नवंबर में केतु गोचर-

  • 23 नवंबर 2025, दिन रविवार को सुबह 09:29 मिनट पर केतु पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र के द्वितीय पद में गोचर करेंगे। इस माह केतु राशि परिवर्तन नहीं करेंगे।

दिसंबर में केतु गोचर-

  • दिसंबर में केतु न तो राशि परिवर्तन करेंगे और न ही नक्षत्र गोचर होगा।

ये भी पढ़ें- Ketu Gochar: 2025 में केतु गोचर से 3 राशियों को होगा बंपर फायदा, कार या प्रॉपर्टी का सपना होगा सच!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Dec 24, 2024 10:43 AM

संबंधित खबरें