KaalChakra: अक्षय तृतीया अथवा आखा तीज इस बार 22 अप्रैल 2023 (शनिवार) को आ रही है। इस तिथि को अबूझ मुहूर्त (अर्थात् जिस दिन सभी शुभ कार्य किए जा सकते हैं) भी माना जाता है। कहा जाता है कि इस दिन किए गए कार्यों को पुण्य अक्षय (कभी नष्ट न होने वाला) होता है। यही कारण है कि इस दिन दान-पुण्य तथा जप-तप करने की सलाह दी जाती है।
यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya: अपनी राशि अनुसार चुनेंगे गाड़ी का रंग तो दिन दूनी रात चौगुनी होगी तरक्की
पंडित सुरेश पांडेय के अनुसार इस दिन कुछ आसान से उपाय अपना कर आप अपने भाग्य को सदा के लिए बदल सकते हैं। इसके लिए आपको घर पर आरती करने के तरीके में थोड़ा सा बदलाव करना है। केवल इतना सा करने से ही आपको चमत्कार दिख जाएगा। पूरा उपाय जानने के लिए देखें वीडियो
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।